आसिम रियाज-रुबीना दिलैक की बहस में शिखर धवन का हस्तक्षेप, फैंस ने सराहा

Last Updated:April 14, 2025, 14:59 IST
Rubina Dilaik Asim Riaz Fight: रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के बीच ‘वॉर ऑफ वर्ड्स’ शो में गरमागरम बहस हुई. शिखर धवन ने आसिम से माफी मंगवाई. रुबीना की संयमित प्रतिक्रिया की तारीफ हुई. धवन की होस्टिंग को सराहा गया…और पढ़ें
रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के बीच लड़ाई. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
रुबीना और आसिम की बहस पर शिखर धवन ने आसिम से माफी मंगवाई.रुबीना की संयमित प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर तारीफ हुई.शिखर धवन की निष्पक्ष होस्टिंग की भी सराहना हुई.
मुंबई. आसिम रियाज, रुबीना दिलैक, अभिषेक मल्हान और अन्य अपने नए ओटीटी शो ‘वॉर ऑफ वर्ड्स’ से दिल जीत रहे हैं. इस शो में मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं. इस रियलिटी शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रुबीना दिलैक और आसिम रियाज को भिड़ते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में आसिम और रुबीना को गरमागरम बहस करते हुए देखा जा सकता है. बहस के दौरान, आसिम रियाज ने रुबीना को ‘सीरियल’ जैसा बिहेवियर करने का आरोप लगाया. यह सुनकर रुबीना नाराज हो गईं और बोलीं, “आसिम वहां मत जाओ.”
इस प्रोमो के कमेंट्स में लोगों ने आसिम रियाज के व्यवहार पर आपत्ति जताई है. उसे गैर जरूरी बताया. रुबीना ने जिस तरह से आसिम को हैंडल किया, उसके लिए कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया. रुबीना को शेरनी कहा. दिल जीतने वाला भी कहा. ‘वार ऑफ वर्ड्स’ के होस्ट शिखर धवन ने बाद में इस पर अपनी राय व्यक्त की और आसिम से रुबीना से माफी मांगने को कहा.
आसिम रियाज ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने यह बात गुस्से में कही थी और उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. धवन ने कहा, “जो तुमने रुबीना से कहा, वह सही नहीं था और मैं चाहता हूं कि तुम उससे माफी मांगो.” इसके बाद आसिम रियाज ने कहा, “रुबीना, मुझे माफ कर दो. मैंने गुस्से में कहा था.” रुबीना ने जवाब दिया, “कोई बात नहीं, मैं समझती हूं.”
सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक के समर्थन में फैंस ने उनकी संयमित प्रतिक्रिया की तारीफ की. कुछ लोगों ने आसिम के व्यवहार को ‘अनावश्यक’ कहा और शिखर धवन की तारीफ की कि उन्होंने सही समय पर हस्तक्षेप किया और आसिम को जिम्मेदार ठहराया. ऑडियंस संघर्ष के बाद स्थिति को संभालने के परिपक्व तरीके की सराहना की. आसिम की माफी और रुबीना की शांत स्वीकृति को अच्छे रिश्ते और प्रोफेशन की निशानी बताया. कई फैंस ने शिखर धवन की निष्पक्ष और बैलेंसिग होस्टिंग की भी तारीफ की, कहा कि उनका हस्तक्षेप मजबूत लीडरशिप को दिखाता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 14, 2025, 14:59 IST
homeentertainment
‘सीरियल नहीं है…’ रुबीना पर गरमाए आसिम, एक्ट्रेस ने उंगली दिखा दी चेतावनी