‘सरकारी गवाह बनिए’, शिल्पा शेट्टी ने पति की कंपनी से किया किनारा, कहा-‘कोई संबंध नहीं’, कोर्ट ने दिए ये ऑर्डर

Last Updated:October 14, 2025, 20:17 IST
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी केस में नया अपडेट आया है. शिल्पा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. इसे खारिज करने के लिए शिल्पा ने याचिका दायर की थी, जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया और उन्हें सरकारी गवाह बनने के लिए कहा.
ख़बरें फटाफट
शिल्पा शेट्टी को सरकारी गवाह बनने की नसीहत.
मुंबई. 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी है. इसे रद्द करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अगर आपको विदेश जाना है तो पहले अप्रूवर बनिए. यानी कोर्ट ने शिल्पा को सरकारी गवाह बनने के लिए कहा. हालांकि, मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की बेंच ने शिल्पा की याचिका खारिज करते हुए कहा, “यदि आप विदेश जाना चाहते हैं, तो पहले सरकारी गवाह बनें.”
बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को 16 अक्टूबर तक एक लिखित हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया .बेंच ने कहा, “अगर आप कहती हैं कि आपका कंपनी से कोई संबंध नहीं है, तो अपने पति राज कुंद्रा से इस आशय का एक हलफनामा लिखवाएं.” कोर्ट ने यह भी कहा कि शिल्पा और राज को पहले शिकायतकर्ता को कथित तौर पर ₹60 करोड़ जमा करवाने चाहिए. दोनों जजों ने कहा, “धोखाधड़ी का मामला ₹60 करोड़ का है, पहले इसे चुकाएं.”
ईओडब्ल्यू ने पिछले हफ्ते शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज किया था. इसमें एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बेस्ट डील टीवी से 4 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन यह उनकी सेलिब्रिटी फीस थी. वह कंपनी में डायरेक्टर जरूर थीं, लेकिन पैसे उन्होंने इसलिए लिए क्योंकि उन्होंने बतौर सेलिब्रिटी उस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन किया था. शिल्पा शेट्टी ने जनवरी 2016 में कंपनी के पद से इस्तीफा दे दिया था.
क्या है पूरा मामला
केस की बात करें तो शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. कोठारी का दावा था कि एक्ट्रेस ने कंपनी का विस्तार करने के लिए 60 करोड़ रुपए का लोन लिया था, लेकिन ब्याज की दरों को देखते हुए इसे निजी निवेश के तौर पर दिखाने के लिए कहा. शिल्पा शेट्टी ने कोठारी को विश्वास दिलाया कि वह हर महीने ब्याज की रकम भरेंगी, लेकिन शिल्पा ने वो पैसे बिजनेस में न लगाकर निजी तौर पर खर्च किए और फिर बाद में कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने कई बार शिल्पा से पैसे वापस देने की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है और उन्होंने दंपत्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 14, 2025, 20:17 IST
homeentertainment
‘सरकारी गवाह बनिए’, शिल्पा ने पति की कंपनी से काटी कन्नी, कोर्ट ने दिए ऑर्डर



