शिल्पा शेट्टी ने मनाया करवा चौथ, सुनीता कपूर के घर पर हुआ सेलिब्रेशन, येलो साड़ी में रवीना ने लूटी लाइमलाइट

Last Updated:October 11, 2025, 03:35 IST
शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ के सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है. वह हमेशा की तरह अनिल कपूर के घर पहुंची. अनिल के घर पर हर साल उनकी पत्नी सुनीता कपूर करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन करती हैं. इसमें रवीना टंडन भी शामिल हुईं. पीली साड़ी में उन्होंने लाइम लाइट लूट ली.शेल्पा शेट्टी ने रवीना और सुनीता कपूर संग सेलिब्रेट किया करवा चौथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. शिल्पा शेट्टी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच के घेरे में हैं. वह 60 करोड़ रुपए के घोटाले में एक आरोपी हैं. इस बीच उन्होंने सुनीता और अनिल कपूर के घर पर हुए करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री के अन्य पॉपुलर सेलेब्स वाइव्स के साथ रस्मों में भाग लेती नजर आईं. कपूर फैमिली के घर पर हुए इस समारोह में मीरा कपूर, रवीना टंडन, गीता बसरा, भावना पांडे और रीमा जैन जैसी महिलाएं शामिल हुए.
शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन समेत सभी महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. सारी महिलाएं करवा चौथ की रस्में निभाती हुईं नजर आईं. इसके बाद वे सभी अपना व्रत तोड़ते नजर आए. शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें देखा जा सकता है कि शिल्पा ने भारी कढ़ाई वाला लाल अनारकली सूट चुना. उन्होंने इसे हीरे के गहनों और पारंपरिक चूड़ियों के साथ पेयर किया.
वहीं, रवीना टंडन भी मस्टर्ड येलो साड़ी में दिखाई दीं, जिसके पल्लू पर हैवी कढ़ाई बॉर्डर था. उन्होंने बालों को बन किया था और गेंदे का गजरा पहना हुआ था. मीरा कपूर ने क्लासिक लाल साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग पोटली बैग के साथ कंप्लीट किया. सभी महिलाएं एक बड़े राउंड टेबल पर बैठी हैं और अपनी-अपनी पूजा की थालियां एक-दूसरे को पास करते हुए घुमाती हैं.
View this post on Instagram