आबूरोड पहुंची जटाधारी फिल्म की शूटिंग के लिए शिल्पा शिरोडकर, इसमें लीड रोल निभाएंगे सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू

Last Updated:March 09, 2025, 14:46 IST
Entertainment News: आबू में वैसे तो पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन अब यहां जटाधारी की शूटिंग हो रही है. बता दें, कि नब्बे के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अपनी नई फिल्म जटाधारी की…और पढ़ेंX
फ़िल्म एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर पहुंचीं सिरोही
हाइलाइट्स
शिल्पा शिरोडकर आबूरोड में फिल्म जटाधारी की शूटिंग कर रही हैंसोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू मुख्य किरदार निभाएंगेफिल्म की शूटिंग 40 दिन तक चलेगी
सिरोही : जिले का आबू क्षेत्र अब फिल्म की शूटिंग के लिए पसंदीदा लोकेशन बनता जा रहा है. आपको बता दें, नब्बे के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर अपनी नई फिल्म जटाधारी की शूटिंग के लिए सिरोही जिले के आबूरोड पहुंची हैं. वहीं इस दौरान वह शहर के मावल स्थित श्री विजया वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी धाम भी पहुंची, जहां उनका मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया. एक्ट्रेस ने मंदिर में दर्शन कर आरती में भाग लिया और लोगों से बातचीत में उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा भी की. बता दें, कि इस दौरान लोगों में भी खुशी दिखाई दी और वह एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
40 दिन तक चलेगी फ़िल्म की शूटिंगआपको बता दें, कि फिल्म जटाधारा में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और तेलुगू फिल्मों के अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य किरदार निभाएंगे. इस फ़िल्म की 40 दिन तक शूटिंग चलेगी. ये फ़िल्म अरुणा अग्रवाल और प्रेरणा अरोड़ा के निर्देशन में बनाई जा रही है. तिरुपति बालाजी धाम के श्रीमती राधा देवी जगदीश प्रसाद जी अग्रवाल परिसर में फिल्म के कई सीन शूट होंगे. सोनाक्षी इस फिल्म से तेलगु फिल्म जगत में अपना डेब्यू करने जा रही है. वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल विमन्स डे पर फिल्म में सोनाक्षी का इंटेंस फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर देखने को मिला.
बिग बॉस के जरिए फिर चर्चा में आईं अभिनेत्री शिल्पाबिग बॉस से वापस चर्चाओं में आईं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर पिछले दिनों ही बिग बॉस के सीजन 18 में नजर आई थीं. इस शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड और जाने माने यूट्यूबर ने एंट्री ली थी. इस सीजन की ट्रॉफी तो टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ने जीती, लेकिन शो में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शिल्पा शिरोडकर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
आबू क्षेत्र में इन फिल्मों की हो चुकी शूटिंगजिले में स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू में इससे पहले कई फिल्मों और गानों की शूटिंग हो चुकी है. माउंट आबू में प्रीति जिंटा की फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ की शूटिंग भी हो चुकी है. 2002 में अर्जुन रामपाल और प्रीति जिंटा की इस फिल्म के साथ माउंट आबू ने एक अलग पहचान बनाई. वहीं, राजस्थानी फिल्म लाडली की अधिकांश शूटिंग भी माउंट आबू में हुई थी. बता दें, कि लंबे समय बाद यहां किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. माउंट आबू की वादियां फिल्मों के लिए एक परफेक्ट लोकेशन हो सकती हैं, और अगर इन स्थानों को फिल्मों में जगह मिलती है, तो यह पर्यटन को और बढ़ावा दे सकता है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 14:46 IST
homeentertainment
आबूरोड पहुंची जटाधारी फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, देखें