Shilpi Raj Song: शिल्पी राज और सुमित मौर्या का भोजपुरी गाना ‘मेरा यूपी नंबर 1’ हो रहा है वायरल, देखें Video

चार मिनट के इस गाने में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की खासियत को गीतकार मुसाफिर जौनपुरी ने समेटने का प्रयास किया है. उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल,औधोगिक क्षेत्र और विकास का वर्णन इस गाने में बखूबी देखने को मिल जाएगा. जय भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को अभी तक दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस एक मिलियन दर्शकों के प्यार से अभिभूत यू एन एन मीडिया टीम द्वारा केक काटकर सेलेब्रेट किया गया. सेलिब्रेशन का केक खुशबु सिंह ने काटा और उनका साथ दिया अमीना दाऊद , प्रतीक पांडेय, नेहा राजभर , कविता वर्मा और स्वाति ने. आपको बता दें कि ‘मेरा यू पी नंबर 1’ की सराहना भाजपा नेता सांसद रवि किशन (Ravi Kishan), निरहुआ (Nirahua), अंजना सिंह (Anjana Singh), मनोज टाईगर जैसे नामचीन हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम रिलीज के वक़्त ही कि थी. बहरहाल, 4 मिनट में पूरे उत्तर प्रदेश की खासियत बताने वाले इस गाने की काफी सराहना हो रही है.
हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर शिल्पी राज का एक और भोजपुरी गाना ‘जब से बाहरवा गईलऽ’ (Jabse Baharwa Gaila) रिलीज हुआ है जिसे खूब सफलता मिल रही है. इस गाने में अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी (Priyanka Rewri) नजर आ रही हैं. इस सांग को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने न सिर्फ अपनी मधुर आवाज से सजाया है, बल्कि वह इस वीडियो में डांस करती भी नजर आ रही हैं. फुल एंटरटेनिंग सॉन्ग ‘जब से बाहरवा गईलऽ’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को भव्य पैमाने पर फिल्माया गया है. इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर जबसे रिलीज किया गया लोग गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस वीडियो सांग में प्रियंका का एक अलग ही रूप नजर आ रहा है जैसा पहले किसी ने देखा नहीं होगा. प्रियंका रेवड़ी का साड़ी में डांस वाकई मदहोश कर देने वाला है.