Rajasthan
GST issue in elections, vehicles being caught at checkpoint | चुनाव में जीएसटी का चक्कर, नाके पर पकड़े जा रहे वाहन

जयपुरPublished: Oct 27, 2023 06:57:18 pm
आचार संहिता: मतदाताओं को लुभाने वाली सामग्री पर रखी जा रही कड़ी नजर। इस दौरान लगाए गए विभिन्न नाकों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने करीब 10 करोड़ के राजस्व की वसूली की
चुनाव में जीएसटी का चक्कर, नाके पर पकड़े जा रहे वाहन
जयपुर, प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2023 को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए राज्य में वाणिज्य कर विभाग कमर्शियल वाहनों की गहनता से जांच कर रहा है। इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। वाणिज्य कर विभाग के मुख्य आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर के निर्देशन में अक्टूबर माह में अब तक 743 वाहनों को पकड़ा है, जिनमें करीब 66.02 करोड़ के माल का परिवहन किया जा रहा था। इन सभी के ई-वे बिल की जांच के बाद 9.83 करोड़ रुपए की वसूली की गई।