दांत को बनाए मोती जैसा चमकदार, 80 सालों रहेंगे मजबूत, मसूड़ों में नहीं आएगी सूजन, अपनाएं ये देसी उपाय

Last Updated:April 15, 2025, 13:45 IST
आयुर्वेद डॉक्टर चंद्रप्रकाश दीक्षित के अनुसार बबूल का तना खास तौर पर दांतों के लिए उपयोगी है. अगर इसके तने की लकड़ी को हल्का कुतरकर या चबाकर उससे रोजाना सुबह दांत साफ किए जाएं. दांतों की कई समस्याएं धीरे-धीरे ख…और पढ़ेंX
बबुल का पेड़
आजकल दांतों से जुड़ी समस्याएं जैसे दर्द, मसूड़ों से खून आना सांसों की बदबू और दांतों का कमजोर होना आम हो गया है. बाजार में मिलने वाले रासायनिक टूथपेस्ट इन समस्याओं को कुछ समय के लिए तो ठीक करते हैं. लेकिन जड़ से समाधान नहीं दे पाते है. ऐसे में आयुर्वेद में वर्णित देसी उपाय बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.एक ऐसा ही सरल और प्रभावी उपाय है.
बबूल एक ऐसा पेड़ है. जो अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. आयुर्वेद डॉक्टर चंद्रप्रकाश दीक्षित के अनुसार बबूल का तना खास तौर पर दांतों के लिए उपयोगी है. अगर इसके तने की लकड़ी को हल्का कुतरकर या चबाकर उससे रोजाना सुबह दांत साफ किए जाएं. दांतों की कई समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं. यह न केवल दांतों को सफेद और चमकदार बनाता है. बल्कि मसूड़ों से खून आना दांतों का दर्द और बैक्टीरियल संक्रमण जैसी परेशानियों से भी राहत दिलाता है.
बबूल की दातून फायदेमंदबबूल की लकड़ी में मौजूद प्राकृतिक तत्व एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं.ये तत्व मुंह में मौजूद हानिकारक जीवाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं.और मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं.साथ ही यह उपाय पूरी तरह से प्राकृतिक और सस्ता है.जिसे हमारे पूर्वज सदियों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं. बबूल की दातून का सबसे बड़ा फायदा है. कि यह किसी भी प्रकार के रासायनिक असर से मुक्त होता है.
दांतों की जड़ें मजबूत करताइससे न तो कोई साइड इफेक्ट होता है. इसका नियमित इस्तेमाल नुकसान पहुंचाता है.बल्कि इसके लगातार प्रयोग से दांतों की जड़ें मजबूत होती हैं.सांसों की दुर्गंध दूर होती है.आज के समय जब दांतों की समस्याएं बच्चों से लेकर बड़ों तक में तेजी से बढ़ रही हैं.ऐसे समय में बबूल का यह परंपरागत उपाय अपनाना बेहद जरूरी और लाभकारी है. इसलिए रासायनिक टूथपेस्ट की जगह एक बार बबूल की यह प्राकृतिक दातून जरूर आज़माएं. यह एक सुरक्षित प्रभावशाली और सदियों से आजमाया हुआ उपाय है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 13:45 IST
homelifestyle
दांत को बनाए मोती जैसा चमकदार, 80 सालों रहेंगे मजबूत, करें ये उपाय