Shirisha Tree Benfits: खुजली खत्म, कफ को कहें टाटा, ये फली कई बीमारियों का है काल, बदन दर्द से तुरंत मिलेगी आराम

Last Updated:April 14, 2025, 11:16 IST
Shirisha Tree Benefits: शिरीष की फलियां आयुर्वेद में उपयोगी होती हैं, जो वात, पित्त, कफ संतुलन में मदद करती हैं. इसका काढ़ा जुकाम और थकान में राहत देता है.X
फली के अंदर बीजों के खड़खड़ाने की आवाज होती है, इसलिए इसे वूमन टंग ट्री कहा जाता
हाइलाइट्स
शिरीष की फलियां आयुर्वेद में उपयोगी होती हैं.त्वचा, पाचन, श्वसन रोगों में लाभकारी हैं.शिरीष की फलियां सर्दी और खांसी में सहायक होती हैं.
जयपुर. प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, ऐसा ही एक पेड़ है शिरीष, इसकी फलियां आयुर्वेदिक दृष्टि से बहुत उपयोगी होती है. आयुर्वेदिक डॉक्टर बजरंग लाल देवत ने बताया कि शिरीष के पेड़ की फलियों का आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में किया जाता है. इसके अलावा इस पेड़ की पत्तियां वात, पित्त, और कफ तीनों दोषों का संतुलन रखने में मदद करती है. इस पेड़ की फलियां लंबी और चपटी होती है. शिरीष की फलियां की सब्जी भी बनाई जाती है. जो, खाने में बहुत टेस्टी और शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है.
शिरीष की फली के अंदर बीजों के खड़खड़ाने की आवाज भी होती है, इसलिए इसे वूमन टंग ट्री भी कहते हैं. यह फलियां औषधीय गुण से भरपूर होती हैं. इस फली का सेवन करने से बदन दर्द में तुरंत राहत मिलती है. शिरीष के पेड़ पर सफेद, लाल फूल आते हैं. शिरीष के पेड़ पर लगने वाली फलियां साधारण 4 से 12 इंच लंबी चपटी और पतली होती हैं. एक फली में लगभग 8 से 20 बीज होते हैं.
शिरीष की फलियों के औषधीय गुणआयुर्वेदिक डॉक्टर बजरंग लाल देवत ने बताया कि शिरीष की फलियां बहुत उपयोगी होती हैं इस फलियां में अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह त्वचा के इलाज में बहुत उपयोगी होती है इस फलियां की दवाइयां से खुजली व त्वचा संबंधी अन्य रोग ठीक हो जाते हैं. इसके अलावा अपच, कब्ज और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं के इलाज में सहायक होती है. डॉक्टर ने बताया कि शिरीष की फलियां श्वास के रोगियों के लिए रामबाण इलाज है. अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं के इलाज में सिरिस फलियां मददगार होती है. इसके अलावा इसकी फलियां सर्दी और खांसी के इलाज में बहुत सहायक होती है. शिरीष की फलियां से बना काढ़ा जुकाम के इलाज में उपयोगी होता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में मदद करता है और थकान को कम करता है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 11:16 IST
homelifestyle
खुजली खत्म, बदन दर्द से तुरंत मिलेगी आराम, ये फली कई बीमारियों का है काल
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.