शिवभक्त 60 दिन में 1300 किमी पदयात्रा कर पहुंचेगा केदारनाथ धाम, शिवभक्ति में नहीं की शादी
झुंझुनू. आस्था सबकी अपनी अपनी और भक्ति के रंग हजार. एक ऐसा शिवभक्त जो केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पैदल ही निकल पड़ा है. 1300 किमी की पदयात्रा वो 2 महीने में पूरी कर पाएंगे. अभी एक महीना ही पूरा हुआ है. रास्ते में जहां जगह मिल जाती है वहां रुक जाते हैं और जो मिल जाता है वो खा लेते हैं.
गुजरात के पाटन जिले के शिव भक्त पीयूषभाई ठक्कर ने 7 अप्रैल 2024 रविवार शाम को पाटन से केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू की. वे पाटन के अंबाजी नेलिया में रहते हैं. उन्होंने पाटन से केदारनाथ धाम तक पैदल चलने का संकल्प लिया है. 7 अप्रैल को 7:00 बजे पाटन अंबाजी नेलिया स्थित अंबाजी मंदिर में माताजी और बुजुर्गों के दर्शन आशीर्वाद लेकर रवाना हुए हैं.
1300 किमी की दूरी 2 महीने मेंपीयूष भाई अकेले ही निकले हैं. केदारनाथ के लिए रवाना हो गए. पाटन से केदारनाथ की दूरी 1300 किलोमीटर है जो 60 दिन में तय हो पाएगी. केदारनाथ धाम महादेव के दर्शन का उन्होंने लक्ष्य तय किया. करीब 1 महीने बाद शिवभक्त झुंझुनू पहुंचे. वे अब तक 650 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं. आगे झुंझुनूं से चिड़ावा – लोहारू होते हुए केदारनाथ जाएंगे.
शिवभक्ति में कुंवारे हैंपीयूष भाई ठक्कर ने बताया कि वह सिर्फ शिव भक्त हैं. उनकी कोई ख़ास मन्नत नहीं है.उन्हें खुद नहीं पता था कि वह एक दिन केदारनाथ के लिए पदयात्रा करेंगे. आज उनका भरा पूरा परिवार है. वे शिव भक्ति में इतने लीन हैं कि अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. इस पदयात्रा से पहले कभी 25 किलोमीटर भी पैदल नहीं चले हैं. पर शिव भक्ति के कारण इतनी लंबी पदयात्रा कर रहे हैं. उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था रास्ते में मिलने वाले लोग कर रहे हैं. हालांकि वो घर से पूरा सामान लेकर चल रहे हैं. फिर भी लोगों का प्यार उन्हें मिल रहा है.
रोज 25 किमी की यात्रागर्मी ज्यादा होने की वजह से वो सुबह 10:00 बजे तक पदयात्रा करते हैं. रास्ते में जहां 10 बजता है वहीं रुक जाते हैं. उसके बाद शाम 5:00 बजे से फिर से यात्रा शुरू कर रात 10:00 बजे तक पदयात्रा करते हैं. फिर जहा भी उचित जगह मिलती है वहां पर आराम करते हैं. वो एक दिन में लगभग 25 किलोमीटर की पदयात्रा तय कर रहे हैं.
Tags: Jhunjhunu news, Kedarnath yatra, Local18
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 20:09 IST