Shiv Subramaniam Death: फेमस एक्टर शिव सुब्रमण्यम का निधन, 2 महीने पहले ही हुई थी बेटे की मौत
Shiv Subramaniam Passes Away: मनोरंजन जगत के लिए 11 अप्रैल की सुबह बेहद दुखद खबर लेकर आई है. जाने माने अभिनेता और स्क्रीन राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shiv Kumar Subramaniam) अब इस दुनिया में नहीं रहे. कल रात एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. कई कलाकार सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस खबर ने इंडस्ट्री और शिव सुब्रमणयम के फैंस, हर किसी को हैरान कर दिया है.
शिव सुब्रमण्यम को उनकी फिल्म परिंदा के लिए भी जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला. वहीं ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ भी उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कहानी के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं, कमीने, द्रोहकाल, 2 स्टेट्स, हिचकी, तू है मेरा संडे और मीनाक्षी सुंदेश्वर जैसी फिल्मों के जरिए भी शिव सुब्रमण्यम चर्चा में रहे थे.
2 महीने पहले हुई थी बेटे की मौत
एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम के बेटे जहान ने दो महीने पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ब्रेन ट्यूमर के चलते जहान का उनके 16वें जन्मदिन के कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया. जिसके चलते शिव सुब्रमण्यम काफी दुखी थे.
अशोक पंडित ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी सोशल मीडिया के जरिए शिव सुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘हमारे प्रिय मित्र, एक महान अभिनेता और एक शानदार इंसान शिव सुब्रमण्यम के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद स्तब्ध और दुख हुआ. उनकी पत्नी दिव्या के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भगवान आपको इस त्रासदी का सामना करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा दे. ॐ शान्ति !’
अशोक पंडित ने शिव सुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी है. (फोटो साभारः ट्विटरः@ashokepandit)
शिव कुमार सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार आज दोपहर 11 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशान भूमि में किया जाएगा. शिब सुब्रमण्यम 1989 से मनोरंजन जगत का हिस्सा थे. उन्होंने फिल्मों के साथ ही कई टीवी सीरियल्स के लिए भी लेखन का काम किया था और कई शोज का हिस्सा भी रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Bollywood news