पाली के सोमनाथ महादेव मंदिर की खास रहती है शिव बारात, इस बार रहने वाला है ये खास

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 09:06 IST
Mahashivratri 2025: मुख्य पुजारी कमलेश रावल ने बताया कि शिवभक्त महाशिवरात्रि पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हैं. शिव बरात शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर निकाली जाएगी. जिसमें भगवान शिव-पार्वती के जीवन प…और पढ़ेंX
सोमनाथ महादेव मंदिर
पाली के 1100 साल पुराने ऐतिहासिक सोमनाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि पर आयोजन काफी खास रहते है जिनकी तारीफ पूरे देशभर में होती है. महाशिवरात्रि के दौरान निकलने वाली शिव बारात इस बार काफी खास पाली में रहने वाली है.इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. महाशिवरात्रि को लेकर सोमनाथ मंदिर, पीपलेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव सहित कई मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमनाथ मंदिर में मंदिर शिखर और आंगन सहित 20 मंदिरों की साफ-सफाई की.
मुख्य पुजारी कमलेश रावल ने बताया कि शिवभक्त महाशिवरात्रि पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हैं. शिव बरात शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर निकाली जाएगी. जिसमें भगवान शिव-पार्वती के जीवन पर आधारित कई झांकियां निकाली जाएंगी. इसे आकर्षक बनाने के लिए धार्मिक व सामाजिक संगठन जुटे हैं. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या का आयोजन होगा.
साल में एक बार चढ़ाया जाता है विशेष कुमकुममहाशिव रात्रि पर रात में होने वाली शिव पार्वती विवाह के दौरान साल में पहली बार कुमकुम महादेव को चढ़ाया जाएगा. आशीर्वाद स्वरूप ये कुमकुम भक्तों में बांटा जाएगा. महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है. जिसे देखते हुए बैरिकेडिंग इस तरह से करेंगे ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े.
सोमनाथ मंदिर में यह रहा विशेष आयोजनसोमनाथ महादेव मंदिर में जोधपुर की सिद्धनाथ महादेव ब्यावला मंडली” के शिवप्रकाश सोनी 21 गायकों के साथ महादेव के ब्यावला गीतों की मधुर प्रस्तुति दी. शिव ब्यावला में शिव और पार्वती के विवाह को शिवपुराण में वर्णित कहानी नगाड़ों के शोर बीच सुनाई. कलाकार इसमें लगातार 6 घंटे तक शिव बरात आगमन, शिव विवाह गठबंधन आदि का संगीतमय प्रस्तुतिकरण भी किया. पुजारी कमलेश रावल ने बताया कि ब्यावला गायन आयोजन पर महादेव संग पार्वती का आकर्षक मांगलिक शृंगार किया गया.
First Published :
February 25, 2025, 09:06 IST
homedharm
सोमनाथ महादेव मंदिर की खास रहती है शिव बारात, इस बार रहने वाला है ये खास