शिवाजी और अकबर युग के सिक्के अब मामूली कीमत पर उपलब्ध, जानें कैसे करें खरीदारी
बीकानेर. आपने कई तरह के सिक्के बाजार में देखे होंगे. लेकिन कभी आपने छत्रपति शिवाजी महाराज और अकबर के समय चलने वाले देखे है, अगर नहीं देखे तो आज हम आपको इन सिक्को के बारे में बताते है. ये सिक्के चांदी, तांबा और सोने के होते थे और इन एक सिक्के को एक दाम कहा जाता था. हालांकि अब इन सिक्को का चलन नहीं रहा है. अब इन सिक्को की बाजार में कीमत मात्र 200 रुपए है.
राजकोट से आए लक्षित बामबर ने बताया कि उनके पास छत्रपति शिवाजी महाराज, अकबर, हैदराबाद के निजाम के समय का सिक्का है. इसमें तांबा, चांदी, सोने के सिक्के है. उस समय तांबा, चांदी और सोने के सिक्को में हमेशा फर्क रहता था. उस समय यह सिक्के एक दाम बोलकर चलता था. यहां 200 से लेकर 2 हजार तक यह अब सिक्के बाजार में बेचे जा रहे है. यह सभी सिक्के 500 साल पुराने है. वे बताते है कि इनके पास कई राजा महाराजा के समय के भी सिक्के है.
उर्दू में लिखे होते थे ये सिक्केवे बताते है कि अकबर के समय के सिक्को पर उर्दू में लिखा होता था. वहीं हैदराबाद के निजाम के समय भी उर्दू में भी लिखा होता था. इसके अलावा कई ओर सिक्को पर अलग अलग चिन्ह होते थे और उस समय इन चिन्ह को दिखाकर सामान आदि चीजें लेते थे.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 12:59 IST