shivani sibbal bestseller novel “equations” translation released | शिवानी सिब्बल के पहले और बेस्टसेलर उपन्यास ‘इक्वेशन्स’ के हिंदी अनुवाद ‘सियासत’ का जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हुआ था लोकार्पण
जयपुरPublished: Feb 09, 2024 07:18:02 pm
. शिवानी सिब्बल के पहले बहुचर्चित उपन्यास ‘इक्वेशंस’ के हिन्दी संस्करण ‘सियासत’ का लोकार्पण जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हुआ। इस कार्यक्रम में लेखक शिवानी सिब्बल, वरिष्ठ साहित्यकार मृदुला गर्ग, अनुवादक प्रभात रंजन, राजकमल प्रकाशन समूह के सम्पादकीय निदेशक सत्यानन्द निरुपम और कार्यक्रम सूत्रधार मीता कपूर उपस्थित रहे।
शिवानी सिब्बल के पहले और बेस्टसेलर उपन्यास ‘इक्वेशन्स’ के हिंदी अनुवाद ‘सियासत’ का जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हुआ था लोकार्पण
शिवानी सिब्बल के पहले बहुचर्चित उपन्यास ‘इक्वेशंस’ के हिन्दी संस्करण ‘सियासत’ का लोकार्पण जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हुआ। इस कार्यक्रम में लेखक शिवानी सिब्बल, वरिष्ठ साहित्यकार मृदुला गर्ग, अनुवादक प्रभात रंजन, राजकमल प्रकाशन समूह के सम्पादकीय निदेशक सत्यानन्द निरुपम और कार्यक्रम सूत्रधार मीता कपूर उपस्थित रहे। लोकार्पण के बाद लेखक और अनुवादक से मीता कपूर ने इस उपन्यास पर बातचीत की।इस मौके पर कार्यक्रम की सूत्रधार मीता कपूर ने कहा कि जब मैंने किताब के अनुवादक प्रभात रंजन से पूछा कि इस किताब के अनुवाद का ख़याल आपके मन में कैसे आया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने इस किताब को पढ़ना शुरू किया मुझे लगा, जैसे यह किताब अनुवाद की प्रतीक्षा ही कर रही है।