Shivansh Patwa of Ajmer topped CBSE Board 12th by scoring 98% marks, his next goal is to pass the Civil Services Exam

Last Updated:May 13, 2025, 18:25 IST
Ajmer CBSE Topper: अजमेर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र शिवांश पटवा ने 12वीं आर्ट्स में 98% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. शिवांश का सपना सिविल सेवा परीक्षा पास कर ईमानदार अफसर बनने का है.X

अजमेर के शिवांश पटवा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98% अंक हासिल किए
हाइलाइट्स
शिवांश पटवा ने 12वीं में 98% अंक प्राप्त किए.शिवांश का सपना सिविल सेवा परीक्षा पास करना है.शिवांश ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान दिया.
अजमेर. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार मंगलवार को समाप्त हो गया. बोर्ड प्रशासन द्वारा 10वीं व 12वीं दोनों का ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र शिवांश पटवा ने कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में में 98% अंक लाकर उन्होंने न सिर्फ दिल्ली पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे जिले में टॉप कर एक नई प्रेरणा गढ़ दी.
शिवांश की इस सफलता पर उनके घर वालों और रिश्तेदारों में बेहद खुशी है. इस सफलता के बाद शिवांश के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. शिवांश की सफलता पर उनके स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सहित विभिन्न स्टाफ ने शिवांश को बधाई दी है. शिवांश के पिता बेटे की सफलता पर बहुत खुश है. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि उनके बड़े बेटे के लक्ष्य कदम पर चलकर छोटे बेटे ने आज यह सफलता हासिल की है, वहीं उनकी मां भी इस सफलता से बेहद खुश हैं.
सिविल सेवा परीक्षा पास करने का है सपनाशिवांश ने बताया कि वह रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्होंने हर विषय को समय देकर गहराई से समझा और नियमित रिवीजन को अपनी आदत बनाया. सोशल मीडिया से दूरी बनाकर उन्होंने पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित किया. शिवांश ने आगे बताया कि उनके माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन उनकी सफलता में अहम भूमिका रही है. खासकर कठिन विषयों में उनके शिक्षकों ने व्यक्तिगत मार्गदर्शन देकर उन्हें बेहतर समझाने में मदद की है. शिवांश का सपना है कि वे सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में सफलता प्राप्त करें और एक ईमानदार और समाजसेवी अफसर बनें.
यह भी पढ़ें- Jaipur CBSE Topper 2025: बिना कोचिंग के किया टॉप, जयपुर की यशस्वी भारद्वाज ने CBSE 12वीं बोर्ड में हासिल किए 99% अंक
भाई को मानते हैं प्रेरणास्रोतशिवांश ने बताया कि वह अपने भाई आर्यन पटवा को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं. उनके भाई ने भी पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 98% अंक हासिल किए थे.भाई की मेहनत और संघर्ष ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है.
पिता स्कूल संचालक व माता हैं शिक्षकशिवांश की माता रेखा पटवा शिक्षक व पिता एक निजी स्कूल के संचालक है. शिवांश ने ज्योग्राफी में 99, फिजिकल एजुकेशन में 91, पॉलिटिकल साइंस में 98, इंग्लिश में 96 व पेंटिंग में 100 अंक हासिल किए हैं. शिवांश के मुताबिक उन्होंने 12वीं आर्ट्स में 98% हासिल किए हैं. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड आधिकारिक रूप से कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
Ajmer CBSE Topper: बड़े भाई की राह पर शिवांश, 12वीं में 98% अंक लाकर किया टॉप



