Entertainment
Shivanshu Soni won everyone heart in India’s Best Dancer Season 3 know | Exclusive: इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 में शिवांशु के थिरकते कदमों ने कैसे जीता सबका दिल, जानिए जर्नी

मुंबईPublished: Sep 26, 2023 06:10:36 pm
Shivanshu Soni Exclusive Interview: इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के टॉप 5 में शामिल शिवांशु सोनी ने पत्रिका से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी शेयर की है।
शिवांशु सोनी के पर्फोर्म पर ताली बजाते हुए सोनाली बेंद्रे
Shivanshu Soni Exclusive Interview: इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के टॉप 5 में अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल, अंजलि ममगई, शिवांशु सोनी और समर्पण लामा पहुंचे हैं। लेकिन अंतिम मुकाबला क्लासिकल डांसर शिवांशु सोनी और उत्तराखंड की अंजलि ममगई के बीच रहने वाला है। इन्हीं दोनों में से 30 सितंबर को विजेता चुना जाना है।