National
Shivsena MP Priyanka Chaturvedi in trouble over son college fees | बेटे के कॉलेज फीस को लेकर बुरी फंसी शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, लोगों ने X पर चलाया हैशटैग
Shivsena MP Priyanka Chaturvedi: शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी इन दिनों अपने बेटे के कॉलेज फीस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इसके साथ ही लोग उन पर तरह-तरह का आरोप लगा रहे हैं।
शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पिछले कई दिनों से लगातार खबरों में बनी हुई है। इस बार वह अपने किसी बयान को लेकर नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, प्रियंका चतुर्वेदी को मोदी सरकार के खिलाफ मुखरता से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता हैं। वह किसी भी मुद्दे पर सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरती है।
लेकिन इस बार वह अपने बेटे के कॉलेज फीस को लेकर घिर गई हैं। लोग X (पहले ट्विटर) पर #JawabDoPriyankaChaturvedi की मदद से उनकी सैलरी और संपत्ति पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही कुछ लोग प्रियंका पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।