Sports
Shoaib Malik married to sana javed and Sania Mirza father recation divorce khula | ‘ये तलाक नहीं, खुला था’, सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के रिश्ते पर पिता ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्लीPublished: Jan 20, 2024 03:34:14 pm
शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ निकाह कर लिया है। जिसके बाद सानिया मिर्ज़ा के पिता इमरान मिर्जा ने दोनों के रिश्ते को लेकर बयान दिया है। इमरान ने कहा, ‘यह तलाक नहीं ‘खुला’ था।’ ‘खुला के तहत एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है।
Shoaib Malik Sania Mirza divorce: भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ तलाक की अफवाह के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। शोएब ने पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से ब्याह रचाया है। ऐसे में क्या सानिया मिर्जा अब शोएब मलिक से अलग हो गई हैं। क्या उनका तलाक हो गया है? इन सभी सवालों के बीच सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने एक बयान दिया है।