प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान निकाली शोभायात्रा, श्रीराम परिवार की झांकी रही आकर्षण का केंद्र, देखें

Last Updated:March 04, 2025, 11:52 IST
श्री रघुनाथ मंदिर: पाली शहर में श्री रघुनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभायात्रा निकली, जिसमें भगवान का रूप धरे युवा और झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. शहरवासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया.X
यात्रा में युवा रहे आकर्षण का केंद्र
हाइलाइट्स
पाली में श्री रघुनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शोभायात्रा निकली.भगवान का रूप धरे युवा और झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.शहरवासियों ने फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया.
हेमंत लालवानी/पाली. पाली शहर में एक विशेष शोभायात्रा निकली, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस शोभायात्रा में भगवान का रूप धरे युवा सड़कों पर झांकियों के रूप में नजर आए. हर कोई इन युवाओं को देखकर उत्साहित था और पूरे रास्ते जोश से भरे युवा डांस करते हुए चल रहे थे. रास्ते में कई जगह शहरवासियों ने फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया. श्री रघुनाथ मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पाली में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें झांकियां और भगवान का रूप धरे युवा शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहे.
शोभायात्रा इन जगहों से गुजरीशोभायात्रा रघुनाथ मंदिर से शुरू हुई और बादशाह का झंडा, सर्राफा बाजार, उदयपुरिया बाजार, गोल निम्बड़ा, गुलजार चौक, पुरानी सब्जी मंडी, रूई कटला, धानमंडी, घी का झंडा, सर्राफा बाजार, फतेहपुरिया बाजार होते हुए वापस रघुनाथ मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई. शोभायात्रा में श्रीराम परिवार, बाहुबली हनुमान, वानर सेना, धर्मगुरु धर्म श्रीजी, श्रीनाथजी की झांकी शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रही.
इन झांकियों ने किया भाव विभोरभगवान रामचंद्र, माता सीता, लक्ष्मण और भक्त हनुमान के साथ श्रीराम परिवार की झांकी ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. बाहुबली हनुमान की विशाल झांकी भी श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रही.
शोभायात्रा में ये लोग रहे शामिलशोभायात्रा में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज संस्थान के पदाधिकारियों का सहयोग रहा. समिति अध्यक्ष डॉ. एलएन सोनी, समाज अध्यक्ष रामचन्द्र सोनी, युवा अध्यक्ष गौरव, महिला मंडल अध्यक्ष हुकमी मण्डोरा, गोपाल महेचा, कंवरलाल मण्डोरा, अरविंद बाड़मेरा, रामलाल मण्डोरा, मदनलाल सोनी, शांतिलाल मण्डोरा, जगदीश मण्डोरा, दीपक मण्डोरा, हेमा, मनीषा, रतन, उषा, शोभा, मीना, मधु, मंजू सहित समाजबंधु शामिल रहे.
First Published :
March 04, 2025, 11:52 IST
homerajasthan
श्री रघुनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान निकाली शोभायात्रा, देखें