Shocking Amazon Fraud Customer Finds Marble Tile Instead of Samsung Galaxy Z Fold 7 in Box- पहले कई बार पार्सल में निकल चुका है साबुन, इस बार नया है मामला, सैमसंग फोन आर्डर करने पर बॉक्स में निकला….

Last Updated:November 01, 2025, 13:03 IST
बेंगलुरु में एक शख्स ने अमेज़न से ₹1.87 लाख का Samsung Galaxy Z Fold 7 ऑर्डर किया, लेकिन बॉक्स में नकली मार्बल टाइल मिला. जानिए कैसे हुआ यह ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम और क्या कदम उठाए गए.
शख्स ने Amazon से ₹1.87 लाख का Samsung Galaxy Z Fold 7 ऑर्डर किया.
ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में अब सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी हो गया है. बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक टेक प्रोफेशनल को ₹1.87 लाख का Samsung Galaxy Z Fold 7 ऑर्डर करना भारी पड़ गया. जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु के रहने वाले प्रेमानंद नाम के टेक प्रोफेशनल ने अमेज़न इंडिया से नया Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन ऑर्डर किया था. फोन की कीमत ₹1,87,000 थी.
सावधानी के तौर पर उन्होंने अनबॉक्सिंग का वीडियो रिकॉर्ड करने का फैसला किया, लेकिन जब उन्होंने बॉक्स खोला, तो अंदर फोन की जगह एक मार्बल टाइल (marble tile) निकली!
प्रेमानंद ने तुरंत इस मामले की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर की और बाद में कुमारस्वामी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पार्सल किस चरण में बदला गया.
अमेज़न की प्रतिक्रिया और रिफंडशिकायत के बाद Amazon India ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और पूरा पैसा वापस कर दिया. कंपनी ने कहा कि वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेगी ताकि दोषी का पता लगाया जा सके.
हालांकि ग्राहक को रिफंड मिल गया, लेकिन यह घटना ऑनलाइन डिलीवरी फ्रॉड्स के बढ़ते मामलों पर गंभीर सवाल उठाती है. पहले ऐसे मामलों में पैकेजिंग या वजन से शक हो जाता था, लेकिन इस बार स्कैमर ने उतने ही वजन की टाइल रखी थी जितना फोन का होता है. इस वजह से बॉक्स खोलने से पहले कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा.
ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए सीखये मामला सभी ऑनलाइन खरीदारों के लिए एक सख्त चेतावनी है. अगर आप भी महंगे गैजेट्स या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, तो हमेशा अनबॉक्सिंग वीडियो रिकॉर्ड करें, पैकेज डिलीवरी के समय सील और वजन जांचें और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत NCRP या पुलिस को रिपोर्ट करें. ऑनलाइन शॉपिंग सुविधा ज़रूर देती है, लेकिन सतर्कता न बरतने पर बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 13:03 IST
hometech
पहले पार्सल में निकल चुका है साबुन, इस बार सैमसंग फोन आर्डर करने पर निकला…



