Sholay 4K वर्जन में फिर होगी रिलीज, धर्मेंद्र देओल को श्रद्धांजलि.

Last Updated:November 25, 2025, 15:03 IST
हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में शुमार ‘शोले’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है. साल 2025 में फिल्म को 4K वर्जन में दोबारा रिलीज किया जाएगा, जिससे दर्शक इस क्लासिक को पहले से भी ज्यादा शानदार क्वालिटी में देख पाएंगे. धर्मेंद्र के निधन के बाद इस घोषणा ने फैंस के दिलों में भावनाओं की लहर दौड़ा दी है, क्योंकि अब उन्हें जय-वीरू की दोस्ती और गब्बर-ठाकुर की महागाथा आखिरी बार सिनेमाघरों में महसूस करने का मौका मिलेगा.
ख़बरें फटाफट
फिल्म को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड
नई दिल्ली. निर्देशक रमेश सिप्पी की कल्ट फिल्म शोले को दर्शक लंबे समय से देखते और सराहते आए हैं. अब एक बार फिर यह फिल्म नए अंदाज में बड़े पर्दे पर लौट रही है. इस बार शोले को देशभर की 1500 स्क्रीन्स पर 4K वर्जन में री-रिलीज किया जाएगा.
स्क्रीन पर दर्शक दोबारा जय-वीरू की बेहतरीन केमिस्ट्री का आनंद ले सकेंगे, लेकिन हकीकत में यह जोड़ी अब पूरी तरह टूट चुकी है. बीते सोमवार शोले में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र देओल 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए.
3 किरदार कह चुके अलविदा
शोले अपनी कहानी जितनी यादगार है, उससे कई गुना ज्यादा इसके दमदार किरदारों की वजह से दिलों में बसी हुई है. जय-वीरू की दोस्ती. वीरू और बसंती का प्यारा रोमांस. बसंती की मौसी लीला मिश्रा की कॉमिक टाइमिंग. और ठाकुर-गब्बर की घातक दुश्मनी. यही सब मिलकर इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल करती है. शोले के चार आइकॉनिक किरदार– वीरू, ठाकुर- गब्बर और जय– में अब तीन कलाकार हमें छोड़ चुके हैं. गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान का 27 जुलाई 1992 को 51 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने यह रोल इतनी ताकत से निभाया कि डैनी डेन्जोंगपा. सुनील दत्त या शत्रुघ्न सिन्हा भी शायद इसे इस तरह जीवंत नहीं कर पाते.
टूट गई जय-वीरू की जोड़ी
ठाकुर बने संजीव कुमार ने भी फिल्म में अपनी गहरी छाप छोड़ी. बदले की आग में जलता उनका किरदार आज भी लोगों को याद है. उनका 6 नवंबर 1985 को 47 साल की उम्र में निधन हो गया.अब 24 नवंबर 2025 को वीरू यानी धर्मेंद्र के जाने के बाद फिल्म की आत्मा कहे जाने वाले तीनों दिग्गज कलाकार दुनिया से विदा हो चुके हैं. शोले की स्टारकास्ट में अब सिर्फ अमिताभ बच्चन यानी ‘जय’ ही जीवित हैं. फिल्म में भी जय वीरू का साथ छोड़कर जाता है और आज असल जिंदगी में भी वीरू ने जय का साथ छोड़ दिया है. उनकी दोस्ती हमेशा युवाओं के लिए मिसाल रही है. कई कॉलेज दोस्त खुद को जय-वीरू कहकर पुकारते थे.
बता दें कि फिल्म का 4K वर्जन एक तरह से उन दिग्गजों को श्रद्धांजलि है जिनकी मेहनत ने इस फिल्म को अमर बना दिया. शोले पहली बार 1975 में रिलीज हुई थी. 2004 में इसे 70 मिमी रीस्टोर वर्जन में लाया गया. 2014 में 3D फॉर्मेट में और अब 2025 में 4K वर्जन के साथ दर्शक इसे फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 15:03 IST
homeentertainment
4K में दोबारा रिलीज होगी ‘शोले’, बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा जय-वीरू का जादू



