सर्दियों में ऐसे रखें पालतू जानवर का ख्याल, ठंड से नहीं होगा आपके पेट्स का बुरा हाल

Last Updated:December 24, 2025, 11:09 IST
Pet Care Tips: ठंड में पालतू जानवरों के खानपान पर भी खास ध्यान देना चाहिए. ये पालतू जानवर ठंड के मौसम में जल्दी बीमार पड़ जाते हैं. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही इन पेट एनिमल्स के लिए गंभीर परेशानी बन सकती है. इस मौसम में उन्हें हल्का गुनगुना और पोषक आहार देना बेहतर होता है. कुत्ते और बिल्लियों के लिए भोजन में थोड़ी मात्रा में उबले चावल, सब्जियां और प्रोटीन युक्त आहार शामिल किया जा सकता है. (रिपोर्ट:दीपक/खरगोन)
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है. तापमान में आई गिरावट से जहां इंसान ठंड से ठिठुर रहे हैं, वहीं इसका असर जानवरों पर भी पड़ने लगा है. काफी संख्या में लोग घरों में कुत्ते के साथ-साथ अब बिल्ली भी पालने लगे हैं. ये पालतू जानवर ठंड के मौसम में जल्दी बीमार पड़ जाते हैं.

ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही इन पेट एनिमल्स के लिए गंभीर परेशानी बन सकती है. ठंड के दौरान उनकी खास देखभाल बेहद जरूरी है. खरगोन के वेटनरी असिस्टेंट सर्जन डॉ खेमेंद्र रोकड़े लोकल 18 को बताते हैं कि ठंड में सबसे ज्यादा खतरा छोटे और कम उम्र के पेट एनिमल्स को होता है.

ठंडी हवा, गीला फर्श और खुले में सोने से उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. इसलिए सबसे पहले उनके रहने की जगह को सुरक्षित और गर्म बनाना जरूरी है. जानवरों को खुले आंगन या छत पर न सुलाएं. उनके लिए घर के अंदर सूखी और हवा से बची हुई जगह की व्यवस्था करें. फर्श पर मोटा कपड़ा, दरी या गद्दा बिछाना फायदेमंद रहता है.
Add as Preferred Source on Google

ठंड में पेट एनिमल्स के खानपान पर भी खास ध्यान देना चाहिए. इस मौसम में जानवरों को हल्का गुनगुना और पोषक आहार देना बेहतर होता है. डॉग और कैट के लिए भोजन में थोड़ी मात्रा में उबला हुआ चावल, सब्जियां और प्रोटीन युक्त आहार शामिल किया जा सकता है. ठंडा खाना या फ्रिज से निकला भोजन देने से बचें. साथ ही पानी भी बहुत ठंडा न दें. हल्का गुनगुना पानी उनकी सेहत के लिए बेहतर रहता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि शीतलहर के दौरान नहलाने को लेकर भी सावधानी जरूरी है. ठंड में जानवरों को बार-बार न नहलाएं. यदि नहलाना जरूरी हो, तो धूप वाले समय में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और नहलाने के बाद तुरंत तौलिये से अच्छी तरह सुखाएं. गीले बाल ठंड लगने की सबसे बड़ी वजह बनते हैं. डॉग और कैट को हल्के स्वेटर या जैकेट भी पहनाई जा सकती है लेकिन ध्यान रखें कि कपड़े साफ और आरामदायक हों.

घरेलू उपायों की बात करें, तो ठंड से बचाव के लिए हल्की मालिश भी फायदेमंद मानी जाती है. सरसों या नारियल तेल की हल्की मालिश से शरीर में गर्माहट बनी रहती है. हालांकि किसी भी तरह की दवा या घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले पशु चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है. अगर जानवर में लगातार सुस्ती, भूख न लगना, खांसी या नाक बहने जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

पशु चिकित्सक के अनुसार, ठंड से बचाने के लिए पेट एनिमल्स को गर्म कपड़े पहनाना भी जरूरी है, खासकर छोटे और कम उम्र के जानवरों को इसकी बेहद जरूरत होती है. आजकल बाजार में डॉग, कैट जैसे पशुओं के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध हैं लेकिन आप चाहें तो बाजार से महंगे कपड़े खरीदना जरूरी नहीं है.

घर में रखे पुराने स्वेटर, टी-शर्ट या ऊनी कपड़ों से आसानी से पेट एनिमल्स के लिए जैकेट या स्वेटर बनाए जा सकते हैं. पुराने स्वेटर की आस्तीन काटकर डॉग के शरीर के अनुसार साइज बना लें और पैरों के लिए हल्का सा कट लगा दें. इसी तरह मुलायम कपड़े से बिल्लियों या अन्य जानवरों के लिए हल्का कवर तैयार किया जा सकता है. ध्यान रखें कि कपड़े बहुत टाइट न हों और जानवरों को चलने-फिरने में परेशानी न हो.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 24, 2025, 11:09 IST
homelifestyle
सर्दियों में ऐसे रखें पालतू जानवर का ख्याल, ठंड से नहीं होगा पेट्स का बुरा हाल



