Shooting Incident: अक्षय कुमार से रणवीर सिंह तक, शूटिंग पर बुरी तरह घायल हो चुके हैं ये स्टार्स

फिल्मों में दर्शक एक्शन सींस को बहुत पसंद करते हैं. कई फिल्में तो एक्शन सींस पर ही बेस्ड होती हैं, जिनमें मारधाड़ के सीन करना काफी चैलेंजिंग होता है. इन सींस को फिल्माते हुए कई बार स्टार्स बुरी तरह घायल हो जाते हैं. किसी का हाथ टूट जाता है, तो कोई सिर पर ब्लड क्लॉट हो जाता है. कई तो शूटिंग के दौरान अपना पैर भी तुड़वा लेते हैं. कुछ मिलाकर फिल्मों में स्टार्स के लिए शूट करना बहुत चैलेंजिंग होता है. कई बार एक्टर्स अपनी फिल्मों की शूटिंग अपनी जान हथेली पर रखकर करते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे.

‘सीता दि इनकारनेशन’ में कंगना रनौत सीता माता का रोल निभा रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)
कंगना रनौत
कंगना रनौत अकेले अपने दम पर फिल्में हिट कराने वाली एक्ट्रेस हैं. वह अपनी हर फिल्म में अपने किरदार को रियलिस्टिक तरीके से पेश करने की पूरी कोशिश करती हैं. इसके लिए कंगना अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं हिचकती. कंगना ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के वक्त काफी एक्शन सींस किए थे. इसके लिए उन्होंने अलग से तलवारबाजी सीखी थी. लेकिन एक सीन में वह तलवार से बुरी तरह घायल हो गईं थीं. जिसके बाद उनके 15 टांके लगाने पड़े थे.

अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता के अप्लाई किया. (फोटो साभारः Instagram @Akshaykumar)
अक्षय कुमार
फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाता है. अक्षय के फैंस उनके स्टंट सीन को काफी पसंद करते हैं. फिल्मों में अक्सर दर्शक उनके एक्शन सींस ही देखने आते हैं. लेकिन कई बार अक्षय स्टंट सीन करते हुए घायल भी हो जाते थे. फिल्म‘सिंह इज ब्लिंग’ की शूटिंग के दौरान अक्षय को आग के एक गोले के बीच से जंप लगाकर निकलते हुए बाहर आना था. लेकिन अक्षय इस दौरान जल गए थे, बावजूद इसके उन्होंने अपनी शूटिंग कैंसिल नहीं की बल्कि कुछ देर रूककर दोबार शूटिंग करना शुरू कर दिया था.

रणवीर सिंह जल्द फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आने वाले हैं
(फोटो साभार: Instagram@ranveersingh)
रणवीर सिंह
आज रणवीर सिंह की फिल्मों के लोग दीवाने हुए जाते हैं. उनके हर किरदार पर फैंस जान छिड़कते हैं. ‘बाजीराव मस्तानी’ में एक्टर का किरदार देखकर तो लोगों के होश उड़ गए थे. इस फिल्म की शूटिंग करते वक्त एक एक्शन सीन के दौरान रणवीर सिंह घोड़े से गिर गए थे. इस दौरान रणवीर बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हादसे में के कंधे पर चोट आई थी. हादसा इतना बड़ा था कि उनके कंधे की सर्जरी तक करानी पड़ गई थी.

ऋतिक रोशन अपनी हर फिल्म के लिए 75 करोड़ से 100 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करते हैं.
ऋतिक रोशन
एक्शन हीरो के रूप में ऋतिक रोशन को भी बहुत पसंद किया जाता है. वह एक्शन सींस में काफी फिट भी बैठते हैं. अपनी फिल्म ‘कृष’ में उन्होंने कई एक्शन सींस किए थे. इस दृश्यों को फिल्माते हुए ऋतिक बुरी तरह घायल हो गए थे. फिल्म ‘कृष’ की शूटिंग के दौरान ऋतिक पैर फिसलने की वजह से 50 फीट की ऊंचाई से गिर गए थे. इसके अलावा फिल्म ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग के वक्त भी ऋतिक घायल हो गए थे. उनके सिर पर चोट आई थी और उन्हें ब्लड क्लॉट हो गया.

विक्की कौशल जल्द फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आने वाले हैं.
(फोटो साभार: Instagram@vickykaushal09)
विक्की कौशल
कैटरीना कैफ के हैंडसम हंक पति फेमस एक्टर विक्की कौशल को हर किरदार में पसंद किया जाता है. अपने काम को वह पूरी शिद्दत से करते हैं. एक बार भानु प्रताप सिंह की एक हॉरर फिल्म की शूटिंग करते हुए विक्की कौशल भी घायल हो गए थे. नौबत ऐसी आ गई थी कि उन्हें टांके लगवाने पड़े थे. दरअसल, बात उस वक्त की है जब वह ‘भूत’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूट के दौरान विक्की कौशल के ऊपर एक गेट आकर गिर गया था. इस हादसे में विक्की कौशल को 13 टांके आए थे. उनके जबड़े में गंभीर चोट आई थी और उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Hrithik Roshan, Kangana Ranaut, Ranveer Singh, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 21:59 IST