आमिर खान-लोकेश कनगराज की एक्शन फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू

Last Updated:December 07, 2025, 10:45 IST
आमिर खान ने पुष्टि की है कि लोकेश कनगराज के साथ उनकी सुपरहीरो एक्शन फिल्म बंद नहीं हुई है. काफी समय से फिल्म के ठंडे बस्ते में होने की खबरें थीं, लेकिन अब आमिर खान ने खुद फिल्म की अपडेट देकर फैंस को खुश कर दिया है. आमिर खान का कहना है कि वो लोकेश कनगराज के साथ एक्शन मूवी को लेकर बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही वो कहानी पर काम शुरू करेंगे.
आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म पर अपडेट दिया.
नई दिल्ली. आमिर खान तमिल फिल्ममेकर लोकेश कनगराज के साथ जल्द ही एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं, लेकिन काफी समय से इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं थी जिसके बाद से फैंस को लग रहा था कि शायद फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. इन अफवाहों से आमिर खान के फैंस जो एक्टर को साउथ की फिल्म में देखने के लिए काफी उत्साहित थे निराश हो गए. अब आमिर ने गुड न्यूज सुनाते हुए कहा कि फिल्म डब्बा बंद नहीं हुई है. वो लोकेशन कनगराज के साथ एक्शन फिल्म में काम करेंगे.
आमिर खान ने स्पष्ट किया है कि वह तमिल फिल्ममेकर लोकेश कनगराज के साथ अब भी बातचीत कर रहे हैं, भले ही ऐसी अटकलें थीं कि उनकी आने वाली एक्शन फिल्म को बंद कर दिया गया है. 23वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि वो लोकेश के साथ फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं कि वो लोकेश से दोबारा मिलने और फिर से स्क्रिप्ट सुनने का इंतजार कर रहे हैं.
आमिर खान ने फिल्म को लेकर दिया अपडेट
एक्टर ने बातचीत में आगे बताया, ‘लोकेश और मैं मिलने वाले हैं. हमने पिछले महीने बात किया था और उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही मुंबई आएंगे और हम कहानी सुनेंगे. तो फिलहाल यह प्लान में है’. यह अपडेट उन रिपोर्ट्स का सीधे खंडन करता है जिसमें कहा गया था कि आमिर के ‘कूली’ में कैमियो के बाद प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि एक्टर को साउथ में कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था.
लोकेश कनगराज तमिल सिनेमा के सबसे डिमांडिंग डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनके नाम विक्रम, लियो, मास्टर और कैथी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. आमिर के साथ उनकी फिल्म उनका बॉलीवुड डेब्यू होगी, और अभिनेता ने पहले ही पुष्टि की थी कि वे एक “बड़े स्तर की सुपरहीरो एक्शन फिल्म” बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग अगले साल के सेकेंड हाफ में शुरू करने का प्लान है.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 10:45 IST
homeentertainment
आमिर खान ने फैंस को दी गुड न्यूज, डब्बा बंद नहीं हुई लोकेश कनगराज संग फिल्म



