दीवाली पर खरीदारी का बूम, बाजारों में टूटकर पड़ रहे लोग, राजस्थान में 76400 करोड़ रुपये के टर्नओवर का अनुमान

Last Updated:October 17, 2025, 10:27 IST
Rajasthan News: राजस्थान में इस बार दीवाली पर 76 हजार 400 करोड़ रुपये के टर्नओवर होने का अनुमान है. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के मुताबिक इस बार दिवाली और शादियों के लिए बड़े स्तर पर खरीदारी होगी. पिछले साल के मुकाबले इस बार 17 फीसदी ज्यादा खरीदारी होने की संभावना है. जानें क्या है इसकी वजह.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान के बाजार खरीदारों से गुलजार हो रखे हैं.
जयपुर. राजस्थान में इस बार दीवाली कारोबारियों को छप्परफाड़ मुनाफा कराने वाली है।. दीवाली पर्व के दौरान प्रदेशभर में इस बार बाजारों का टर्नओवर कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल के खरीदारी में 17 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इस दफा दीवाली पर राजस्थान में कुल टर्नओवर के 76 हजार 400 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इसकी बड़ी वजह है जीएसटी की दरों में कमी और इनकम टैक्स स्लैब को 12 लाख रु. सालाना करना.
व्यापार संघ के मुताबिक दीवाली पर राजस्थान के बाजार खरीदारों से पूरी तरह से गुलजार हैं. होम अपलाइंस की बात छोड़िए ऑटो मोबाइल्स और किसानों के काम आने वाली मशीनरी मसलन ट्रैक्टर और थ्रेशर आदि का मार्केट भी 18 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर होने की संभावना है. नए घर-फ्लैट आदि का मार्केट इस बार 10 हजार करोड़ से ज्यादा रहने का अनुमान है. बर्तन और किचन होम अपलाइंस का कारोबार 8 हजार करोड़ रुपये हो सकता है.
लोग खरीदारी करने के लिए बेकरार हो रहे हैंटैंट ईवेंट और शादियों से जुड़े अन्य सामानों पर लोग 8 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के मूड में हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स, फुटवियर असेसरीज, कलर-पेंट आदि का कारोबार भी इस बार तीन-तीन हजार करोड़ रुपये रहने की पूरी संभावना है. जीएसटी सुधार और इनकम टैक्स स्लैब में हुए बदलाव के बाद लोग खरीदारी करने के लिए बेकरार हो रहे हैं. दोनों ही फैसलों से बाजार को जबर्दस्त बूस्टअप मिलेगा. हर क्षेत्र के कारोबारियों के लिए यह दीवाली खास रहने वाली है.
कर्मचारियों को मिला बोनस भी बाजार में खपेगाव्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि दीवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. दीवाली और शादियों की सीजन के कारण बाजार में बूम आया हुआ है. कर्मचारियों को मिला बोनस भी बाजार में खपेगा. तमाम फैक्टर को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार गत साल के मुकाबले ज्यादा खरीदारी होगी. बाजारों में पैसा ज्यादा आएगा. बाजारों में आए बूम के कारण व्यापारियों में भी खासा उत्साह है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 10:27 IST
homerajasthan
दीवाली पर खरीदारी का बूम, बाजारों में टूटकर पड़ रहे लोग, बनेंगे नए रिकॉर्ड