Shops decorated for Christmas in Alwar, this time Laddu Gopal ji will also be dressed in red clothes. – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवर. ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा. इसको लेकर अलवर के बाजारों में तैयारी हो चुकी है. अलवर के 137 साल पुराने चर्च को भी सजाया जा चुका है. चर्च के पादरी राजेश मकवान ने बताया कि क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह है. त्यौहार को देखते हुए सभी तैयारियां कर ली गई है. चर्च को भी विशेष रूप से सजाया जा रहा है. बाजार के दुकानदार हेमंत गर्ग ने बताया कि बाजार में इस बार लड्डू गोपाल के लिए विशेष पोशाक आई है. जिसमें क्रिसमस के दिन लड्डू गोपाल भी लाल रंग में राम हुए नजर आएंगे.
साल के आखिरी महीने में आने वाला ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार को लेकर घरों में भी तैयारी होने लगी है. लोग अपने घरों पर कई प्रकार की मिठाइयां व्यंजन तैयार कर रहे हैं. चर्च के पादरी राजेश मेकवान ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जाता है. जिसके लिए चर्च में विभिन्न प्रकार की तैयारी की जाती है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन यहां पर ईसाई समुदाय के अलावा और भी समाज के लोग चर्च में पहुंचकर भगवान यीशु प्रार्थना करते हैं और कैंडल जलाते हैं.
50 रूपए से लेकर 200 रूपए तक मिल रही है क्रिसमस पोशाक
अलवर शहर के मन्नी का बड पर दुकान संचालित करने वाले दुकानदार हेमंत गर्ग ने बताया कि क्रिसमस को लेकर बाजारों में तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस बार भगवान लड्डू गोपाल के लिए भी विशेष तरह की पोशाक बाजार में आई है, जिनका लोगों में क्रेज है. क्रिसमस के दिन लड्डू गोपाल भी लाल रंग की पोशाक पहने हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही सेंटा के कपड़े, टोपी, गिफ्ट बॉक्स, टेडी बेयर मास्क ढोलक घड़ी में सांता क्लास के पोज मे बने पुतले सहित अन्य चीज बाजार में आई है. साथ ही बच्चों की ड्रेस भी इस बार विशेष तौर पर डिजाइन की हुई आई है. हेमंत गर्ग ने बताया कि भगवान की पोशाक व क्रिसमस में काम आने वाली सभी चीज 50 रूपए से लेकर 200 रूपए तक मिल रही है. जिनके लिए ग्राहक अभी से आना शुरू हो गए हैं.
लोगो का कहना
क्रिसमस की खरीदारी करने आए कुलदीप ने बताया कि देखा जाए तो यह त्यौहार ईसाई समुदाय के लोगों का है. लेकिन इस दिन सभी लोग चर्च में जाकर भगवान यीशु के सामने प्रार्थना करते हैं. इसी को लेकर हम भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. बच्चों को सांता क्लास की ड्रेस व कुछ चीज पसंद आ रही है. इन्हीं खरीदारी करने के लिए हम बाजार में आए हैं. कुलदीप जी बाजार में आए हैं.
.
Tags: Alwar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 16:32 IST