National

छोटा रनवे और बाहर 43 डिग्री तापमान , पायलट ने टेकऑफ़ करने से साफ़ कर दिया इनकार, जानिए क्या है कनेक्शन

Airport News: भोपाल के बढ़े हुए तापमान की वजह से शुक्रवार शाम इंडिगो एयरलाइंस का एक एयरक्राफ्ट अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सका. इस एयरक्राफ्ट को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से शाम 5:50 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था. एयरक्राफ्ट में सभी 72 यात्रियों की बोर्डिंग पूरी होने के कुछ देर बाद मुसाफिरों को सूचना दी गई कि बाहरी तापमान की वह से एयरक्राफ्ट अभी टेकऑफ नहीं कर सकता है. 

एयरक्राफ्ट के कप्‍तान ने बताया कि “यह फ्लाइट डिले है, इंजन की परफार्मेंस की वजह से हमारी फ्लाइट डिले इसलिए है, क्‍योंकि बाहर का तापमान काफी ज्‍यादा है, जिसकी वजह से इंजन की परफार्मेंस काफी हद तक रिस्ट्रिक्‍टेड हो जाती है, ऐसी स्थिति में, हम केवल एक एमाउंट का ही वेट ले जा सकते है.” ऐसे में सवाल यह है कि एयरक्राफ्ट इंजन परफार्मेंस और तापमान के बीच क्‍या कनेक्‍शन है? क्‍या इस तामपान में एयरक्राफ्ट्स का टेकऑफ मुश्किल हो जाएगा?

एक सीनियर पायलट ने न्‍यूज18 से बातचीत में बताया कि किसी भी फ्लाइट के टेकऑफ के लिए तीन कंपोनेंट आवश्‍यक होते हैं. पहला- एयरक्राफ्ट के इंजन की क्षमता, दूसरा – रन-वे की लंबाई और तीसरा- बाहरी टैंपरेटर. कोई भी पायलट इन्‍हीं तीनों कंपोनेंट के आधार पर यह निर्धारित करता है कि एयरक्राफ्ट का वेट, टेकऑफ के उचित है या नहीं. शुक्रवार शाम इंडिगो की फ्लाइट में देरी के लिए यही तीनों कंपोनेंट मुख्‍यरूप से जिम्‍मेदार थे.

Singapore Airlines London flight, Singapore Airlines Turbulence Incident , Singapore Airlines Turbulence case latest News, Singapore Airlines, Singapore Airlines emergency landing, Aviation News, civil aviation, emergency landing, Airport Diary, Airport latest news, Airport news today, Airport news latest, Airport news, Airport news today hindi, Airport latest news today in hindi, Airport current news, Airport news hindi, सिंगापुर एयरलाइंस , एयर टर्बुलेंस, सिंगापुर एयरलाइंस, 
यह भी पढ़े: एयर टर्बुलेंस, ‘बिन जल मछली’ सी फड़फड़ाती है फ्लाइट, पायलट के पास क्या होते हैं ऑप्शन, कितना संभव बचना, जानें … एयर टर्बुलेंस में फंसने के बाद सिंगापुर से दुबई जा रही फ्लाइट में एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई और 70 यात्री जख्‍मी हो गए. इस घटना के बाद हम सब के मन में इस घटना को लेकर कई सवाल है. सीनियर कमांडर से एयर टर्बुलेंस की सिचुएशन और इससे बचने के तरीके समझने के लिए क्लिक करें.

भोपाल में टेकऑफ के लिए जिम्‍मेदार तीन प्रमुख कंपोनेंटउन्‍होंने बताया कि शुक्रवार को भोपाल एयरपोर्ट से इंडिगो का जो एयरक्राफ्ट टेकऑफ होने वाला था, वह एटीआर-72-600 था, जिसमें 2x PWC इंजन लगा हुआ है. यह एक छोटा इंजन और इसकी क्षमता बोइंग और एयरबस के बड़े एयरक्राफ्ट की तुलना में कम है. वहीं, भोपाल एयरपोर्ट के रन-वे की लंबाई महज 2744 मीटर है, जो दिल्‍ली एयरपोर्ट के रन-वे की तुलना में करीब 1656 मीटर छोटा है. वहीं एयरपोर्ट पर उस समय तापमान करीब 43 डिग्री के आसपास था. 

फ्लाइट डिले के लिए किस तरह जिम्‍मेदार बने तीनों कंपोनेंटसीनियर पायलट ने बताया कि कल शाम भोपाल एयरपोर्ट पर तापमान करीब 43 डिग्री था. इतने तापमान में, हवा का घनत्‍व कम होने लगता है. ऐसी स्थिति में, एयरक्राफ्ट को लिफ्ट करने के लिए विंग्‍स को अधिक पॉवर की जरूरत होती है. एयरक्राफ्ट को अधिक पॉवर तब मिलेगा, जब या तो एयरक्राफ्ट का इंजन अधिक शक्तिशाली हो, या फिर वह लंबी दूरी तक बेहद तेज गति में दौड़े. चूंकि भोपाल एयरपोर्ट का रन-वे महज 2744 मीटर का है, लिहाजा एयरक्राफ्ट का लंबी दूरी तक तेज गति से दौड़ना संभव नहीं था. 

Delhi Airport, Gold Smuggling, Gold Smuggling from Abu Dhabi, IGI Airport, Gold Smuggling Cases, Indigo Airlines, Gold Smuggling through Indigo Aircraft, Gold Smuggling via Domestic Airport, Gold Chemical Paste, Ahmedabad Delhi Indigo Flight, Abu Dhabi Delhi Flight , gold smuggling from gulf countries, gold price in gulf countries, gold price today, crime news, Delhi news update, Delhi airport news update, OMG story, strange story, odd news, OMG news, Ajab Gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, abnormal news, Delhi Airport latest news, Delhi Airport news latest, Delhi news, Delhi news today, Delhi news today hindi, Delhi latest news today in hindi, Delhi current news, Delhi news hindi, Delhi latest news, Crime news latest, Crime news, Crime news today, Crime news today hindi, Crime latest news today in hindi, Crime current news, Crime news hindi, दिल्‍ली एयरपोर्ट, सोने की तस्‍करी, अबुधाबी से सोने की तस्‍करी, आईजीआई एयरपोर्ट, सोना तस्‍करी के मामले, इंडिगो एयरलाइंस, इंडिगो के एयरक्राफ्ट से सोना तस्‍करी, डोमेस्टिक एयरपोर्ट के रास्‍ते सोना तस्‍करी, गोल्‍ड केमिकल पेस्‍ट, अहमदाबाद दिल्‍ली इंडिगो फ्लाइट, अबूधाबी दिल्‍ली फ्लाइट, खाड़ी देशों से सोने की तस्‍करी, खाड़ी देशों में सोने की कीमत, सोने की आज की कीमत, क्राइम की खबर, दिल्‍ली न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, 
यह भी पढ़े: फ्री की फ्लाइट में तफरी के बीच निपटाया काम, T-2 के बाहर खड़े लोगों के पास थे इनके नाम, पलक झपकते ही हो गया ‘काम तमाम’… इस भाई को क्‍या पता था कि जिस काम को वह इत्‍ती सी बात कह रहा था, वही काम उसके लिए न केवल मुसीबत का सबब बन जाएगा, बल्कि उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देगा. क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

कैसे पता चलता है एयरक्राफ्ट का टेकऑफ के उचित तापमानसीनियर पायलट ने बताया कि टेकऑफ के लिए उचित तापमान पता करने के लिए एयरक्राफ्ट में एग्‍जॉस्‍ट गैस टैंपरेचर (ईजीटी) सिंग्‍नल होते हैं. ईजीटी एयरक्राफ्ट के तत्‍कालीन वजन, इं‍जन की क्षमता, रन-वे की लंबाई और तापमान के आधार पर गणना करता है कि टेकऑफ किया जा सकता है या नहीं. उन्‍होंने बताया कि जब भी टेकऑफ के लिए पायलट इंजन ऑन करने की कोशिश करते हैं, ईटीजी सिग्‍नल इस बाबत अलर्ट कर देते हैं. ऐसी स्थित में, टेकऑफ को कुछ समय के लिए डिले कर दिया जाता है. 

 क्‍या इन परिस्थितयों के बावजूद टेकऑफ कर सकता है एयरक्राफ्टसीनियर पायलट ने बताया कि जब रन-वे छोटा हो, इंजन की क्षमता कम हो और बाहरी तापमान अधिक हो, ऐसी स्थित में पायलट के पास एक ही विकल्‍प बचता है कि विमान के वजन को कम कर दे. ऐसा तीन तरह से किया जा सकता है. पहला- यात्रियों को डिबोर्ड किया जाए, दूसरा- यात्रियों का सामान ऑफलोड कर कार्गो का लोड कम किया जाए, तीसरा- विमान का फ्यूल कम किया जाए. इन तीनों में विकल्‍पों से सबसे बेहतर विकल्‍प यही है कि कुछ देर इंतजार कर तापमान को कम होने दिया जाए. जिससे उस समय तो थोड़ी दिक्‍कत होगी, लेकिन आगे की बड़ी दिक्‍कतों से सभी बच जाएंगे. 

IGI Airport, Delhi Airport, CISF, Seaman's Book, CDC, Continuous Discharge Certificate, Delhi to Birmingham flight, Air India, Air Sats, Airport staff arrested, AISats personnel arrested, Delhi Police, IGI Airport Police, Crime News, Crime News Delhi airport news, OMG story, strange story, odd news, OMG news, Ajab Gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, abnormal news, Delhi latest news, Delhi news today, Airport latest news, Airport news latest, Airport news, Airport news today, Airport news today hindi, Airport latest news today in hindi, Airport current news, Airport news hindi, Crime latest news, Crime news latest, Crime news, Crime news today, Crime news today hindi, Crime latest news today in hindi, Crime current news, Crime news hindi, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, सीमैन बुक, सीडीसी, कॉन्टिन्यूस डिस्‍चार्ज सर्टिफिकेट, दिल्‍ली से बर्मिंघम की फ्लाइट, एयर इंडिया, एयर सैट्स, एयरपोर्ट स्‍टाफ गिरफ्तार, एआईसैट्स कर्मी गिरफ्तार, दिल्‍ली पुलिस, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस, क्राइम न्‍यूज, अपराध की खबरें, दिल्‍ली एयरपोर्ट की खबरें,  
यह भी पढ़े: अजीब थीं T-3 के बाहर खड़े इन लोगों की हरकतें, फोन पर बार-बार कर रहे थे बात, IGIA के ‘विभीषण’ संग 4 हुए गिरफ्तार… आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के बाहर खड़े इन चारों लोग बार-बार लगातार फोन पर बात कर रहे थे. हर फोन कॉल के साथ चेहरे के बदल रहे भाव ने इस सबको संदेह के घेरे में ला खड़ा किया. पूछताछ के बाद, इन लोगों ने जो खुलासा किया, उसे जानकार हर कोई स्‍तब्‍ध रह गया. पूछताछ में इन लोगों क्‍या बताया, जानने के लिए क्लिक करें.

शुक्रवार को इंडिगो के इस एयरक्राफ्ट ने भरी थी कुल 6 उड़ानइंडिगो एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट एटीआर-72-600 ने अपने सफर की शुरूआत शुक्रवार सुबह हैदराबाद से की थी. इसकी पहली उड़ान हैदराबाद से भोपाल (फ्लाइट नंबर 6E-7121) के बीच थी. इसके बाद, यह विमान भोपाल से इलाहाबाद (फ्लाइट नंबर 6E-7926) के लिए रवाना हुआ. इलाहाबाद से भोपाल (फ्लाइट नंबर 6E-7925) वापस आया और फिर रायपुर (फ्लाइट नंबर 6E-7302) चला गया. यहां से वापस भोपाल (फ्लाइट नंबर 6E-7371) वापस आया और करीब एक घंटे के विलंब से हैदराबाद (फ्लाइट नंबर 6E-7122) के लिए रवाना हो गया.

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Bhopal news, Hyderabad News, Indigo Airlines, Indigo flight

FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 10:50 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj