Rajasthan

shortage of traffic police in Jaipur problem of jam is arising every day 403 points of main circles and intersections in Jaipur

जयपुर. दिल्ली और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों की तरह अब जयपुर में भी हर दिन लगातार सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. कई बार तो जयपुर की मुख्य सड़कों पर घंटों तक जाम लगा रहता है. इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि शहर में लगातार निजी वाहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है और जयपुर यातायात पुलिस कई जगहों पर तैनात नहीं है.

इसी के चलते छोटी-छोटी जगहों पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट के अनुसार जयपुर में मानक के अनुरूप यातायात पुलिस नहीं है. जितने पद स्वीकृत हैं, उस हिसाब से यहां यातायात पुलिस पदस्थापित नहीं है. जिसके चलते परेशानी हो रही है.

156 पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस की नहीं है तैनाती

आपको बता दें कि जयपुर में यातायात पुलिस के अनुसार फिलहाल पूरे जयपुर में मुख्य सर्किलों और चौराहों के 403 पॉइंट बने हुए हैं, जिसमें से 341 पॉइंट पर 1498 जवान तैनात हैं. मौजूदा हालात देखे स्वीकृत 2935 पदों की कमी हैं, इसलिए जयपुर में 72 प्रतिशत जाब्ते की कमी है, जिसके चलते 156 पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं हैं और हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. जयपुर सिटी के अंदर से बाहर आने-जाने के लिए 5 नेशनल हाइवे हैं, जहां से लाखों लोग रोजाना काम-काज के सिलसिले में आते-जाते हैं. जिनमें टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, अजमेर रोड, सीकर रोड मुख्य है.

जयपुर के सड़कों पर लगता है लंबा जाम

प्रमुख सड़कों से रोजाना शहर में हजारों की संख्या में वाहन जयपुर आते जाते हैं, जिसमें कभी-कभार वीवीआईपी मूवमेंट के चलते घंटों का जमा लगता है.  जिसमें शहर के अंदर सबसे ज़्यादा जाम की स्थिति टोंक रोड़ और जेएलएन मार्ग पर लगता है.  बड़े चौराहे पर तो ट्रैफिक पुलिस के जवान तैयार हैं, पर छोटे- छोटे रास्तों में बने कट में सबसे ज्यादा जाम कि स्थिति बनी रहती है. आपको बता दें कि बीपीआरडी के नियमों के अनुसार 850 वाहनों की संख्या पर एक यातायात पुलिसकर्मी होना चाहिए. इस हिसाब से जयपुर में करीब 5350 पुलिसकर्मी होने चाहिए. लेकिन, अभी तक पुराने समय से 2935 पद ही स्वीकृत चल रहे हैं, जिसके चलते ट्रेफिक पुलिस की शहर में कमी है.

जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की है कमी

जयपुर शहर में फिलहाल यातायात पुलिस की वर्तमान में स्थिति के अनुसार शहर में ट्रैफिक पुलिस की उपलब्धता और स्वीकृत पदों में अंतर हैं. जयपुर के ट्रैफिक को संभालने के लिए जयपुर में फिलहाल 1 डीसीपी, 2 एडिशनल डीसीपी, 5 एसीपी, 18 इंस्पेक्टर, 14 सब इंस्पेक्टर, 93 एएसआई, 321 हैड कांस्टेबल, 1004 कांस्टेबल मौजूद हैं, आंकड़ों के अनुसार जयपुर के ट्रैफिक सिस्टम को संभालने के लिए कुल 1498 टीम हैं, इसके अलावा स्वीकृत पद 2935 हैं, जिसके अनुसार शहर में 1477 ट्रैफिक पुलिस की कमी है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Traffic Jam, Traffic Police

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 15:17 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj