Health

ब्लड प्रेशर बैठकर चेक करना चाहिए या लेटकर? अधिकतर लोग नहीं जानते फैक्ट, डॉक्टर से जानें BP मापने का सही तरीका

हाइलाइट्स

ब्लड प्रेशर मापने से पहले लोगों को एक कुर्सी पर आराम से बैठ जाना चाहिए.अगर बैठना संभव न हो, तो लोग लेटकर भी अपना ब्लड प्रेशर चेक कर सकते हैं.

Right Way To Test BP: ब्लड प्रेशर की समस्या वर्तमान समय में लगातार बढ़ती जा रही है. करोड़ों की तादाद में लोग हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर का सामना कर रहे हैं. कम उम्र के लोगों को भी बीपी की प्रॉब्लम का खतरा बढ़ गया है. आजकल बाजार में ब्लड प्रेशर चेक करने की डिजिटल मशीनें उपलब्ध हैं, जिनके जरिए लोग घर पर भी आसानी से अपना बीपी चेक कर सकते हैं. अक्सर लोग बेड पर लेटकर या बैठकर अपना बीपी चेक कर लेते हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो बीपी चेक करने का एक सही तरीका होना चाहिए, वरना ब्लड प्रेशर की सटीक रीडिंग का अनुमान नहीं लग पाएगा.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रीवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने को बताया कि वयस्कों का सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 mm Hg होता है. सिस्टोलिक प्रेशर 120 mm Hg और डायस्टोलिक प्रेशर 80 mm Hg तक होना चाहिए. इससे ज्यादा या कम होने पर हाई और लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है. आज के दौर में लाइफस्टाइल और खान-पान बिगड़ने की वजह से बीपी की समस्या तेजी से बढ़ रही है. बीपी की समस्या से बचने के लिए सभी को ब्लड प्रेशर चेक करते रहना चाहिए और यह कम या ज्यादा हो, तो डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.

डॉक्टर सोनिया रावत कहती हैं कि ब्लड प्रेशर चेक करते वक्त लोगों को एक कुर्सी पर आराम से बैठ जाना चाहिए. कुर्सी पर बैठने के दौरान आपके पैर फर्श पर होने चाहिए और आपके हाथ सामने टेबल पर रखे होे चाहिए. आपको कुछ देर तक इस पोजीशन में बैठने के बाद ब्लड प्रेशर चेक करना चाहिए. इससे आपको बीपी की सही रीडिंग मिल जाएगी. हालांकि लेटकर भी ब्लड प्रेशर चेक किया जा सकता है. जब कोई व्यक्ति सही तरीके से लेट जाता है, तब उसके हार्ट को खून पंप करने के लिए कम मेहनत करनी पड़ती है और इसकी वजह से ब्लड प्रेशर थोड़ा कम हो जाता है.

डॉक्टर की मानें तो लेटकर ब्लड प्रेशर चेक करने पर आपको बैठने की तुलना में थोड़ी कम रीडिंग मिलेगी. इसलिए सही रीडिंग के लिए लोगों को कुर्सी पर बैठकर सही तरीके से बीपी चेक करना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति की पोजीशन गलत होगी, तो बीपी की रीडिंग में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. ब्लड प्रेशर की समस्या से बचने के लिए लोगों को अच्छी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए, हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी चाहिए. इसके अलावा समय-समय पर बीपी चेक करना चाहिए और डॉक्टर से मिलकर सलाह लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- रोज सुबह उठकर चबाएं ये छोटे-छोटे पत्ते, कभी नहीं बनेंगे बीपी-शुगर के मरीज, मोटापा होगा छूमंतर

यह भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप में गटक जाते हैं कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल, जरूर जानें ये 5 बातें, वरना लगाएंगे हॉस्पिटल के चक्कर

Tags: Health, Hypertension, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 08:26 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj