Shilpi Raj: सुसाइड करना चाहती हैं भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज? मां के लिए लिखी पोस्ट, कहा-‘क्या थी, क्या बन गई’

भोजपुरी सिनेमा जगत में ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से फेमस शिल्पी राज (Shilpi Raj) की लेटेस्ट पोस्ट ने पूरी इंडस्ट्री में तहलका ही मचा दिया है. उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में कुछ ऐसी बातें लिखी हैं, जो उनके सुसाइड करने की ओर इंगित कर रहा है. भोजपुरी में उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अच्छी खासी उपलब्धि हासिल की है. ऐसे में अब उनकी इस पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने मां के लिए पोस्ट लिखी और दर्द जाहिर किया है. इससे एक बात तो साफ है कि उनकी लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि, हमारी ओर से उन्हें लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है मगर वो फोन कॉल रिसीव नहीं कर रही हैं.
भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Trending Singer Shilpi Raj) ने फेसबुक पर कुछ ही दे पहले अपनी मां के लिए एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्हें काफी भावुक देखा जा रहा है. उन्होंने लिखा, ‘कोई भी काम मैं अच्छा से नहीं कर पाई (1) ना पढ़ाई (2) दूसरा ना संगीत… मैं क्या थी और क्या बन गई सच कहूं तो मैं आज एक कठपुतली जरूर बन गई, जो कि कुछ समझ नहीं आता क्या करू (मां) एक तुहि है, जो मुझे रोकी हो! लेकिन, अब मन करता है इस दुनिया में रहने का माफ करना आप🙏😭’. उनके इतना कहने के बाद तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई और लोग उनकी चिंता में आ गए. वो जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसी पोस्ट क्यों डाली है. कहीं वो सुसाइड तो नहीं करने वाली हैं. ऐसे कई सवाल हैं, जो लोगों के मन में चल रहा है. वहीं, कुछ ने उन्हें दिलासा भी दिया है. आखिर मामला क्या है ये पता नहीं चल पाया है. न्यूज18 हिंदी की ओर लगातार शिल्पी राज को संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, मगर वो फोन कॉल रिसीव नहीं कर रही हैं.
12वीं तक पढ़ी हैं शिल्पी राज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भोजपुरी ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज यूपी की रहने वाली हैं. उनका जन्म 25 मार्च, 2002 को हुआ था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के देवरिया से 10वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने बिहार के छपरा से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाया और आज जब उनके सितारे बुलंदियों को छू रहे हैं तो उनकी लेटेस्ट सेड पोस्ट ने बवाल ही मचा दिया है. लोगों में खलबली मच गई है कि वो कहां हैं कैसी हैं और ऐसी पोस्ट क्यों शेयर की है? शिल्पी को ‘भुकुर भुकुर लाइट बरम करेजौ’ लाइमलाइट मिली थी. वो पवन सिंह, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh), प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. उनके एक से बढ़कर एक गाने लोगों खूब लुभाते रहे हैं. आलम ये है कि लोग उनके नए-नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Singer, Shilpi Raj
FIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 14:02 IST