स्याही लगी उंगली दिखाओ.. किसी भी सामान पर भारी डिस्काउंट पाओ, दुकानदारों ने दिया ऑफर
कृष्ण कुमार गौड़/जोधपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए वोटिंग का आगाज हो चुका है. पहले चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और दूसरे चरण के लिए मतदान शुक्रवार यानी आज 26 अप्रैल 2024 को चल रहा है. इस बीच, जोधपुर के त्रिपोलिया व्यापारी द्वारा कई मजेदार घोषणाएं की हैं. नए वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए कई ऑफर पेश किए हैं. जोधपुर संभाग में वोट देने वाले जोधपुर के त्रिपोलिया बाजार में विशेष डिस्काउंट मिलेगा लेकिन, यह डिस्काउंट उन मतदाताओं को मिलेगा जिनकी उंगली पर मतदान करने के बाद स्याही लगी होगी.
त्रिपोलिया व्यापारी के अध्यक्ष दीपक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर के विश्व प्रसिद्ध मार्केट त्रिपोलिया बाजार में किसी भी व्यापारी भाई को मतदान करने के पश्चात उंगली पर स्याही दिखाने पर उनको कोई भी खरीदारी करने पर स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. वहीं दीपक सोनी ने बताया कि नए वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने मतदान का प्रतिशत बढ़े और लोग शत प्रतिशत मतदान करें, जिसके उद्देश्य से जोधपुर के त्रिपोलिया बाजार में भी कुछ आकर्षक डिस्काउंट ऑफर भी रखा गया है यह ऑफर केवल 26 अप्रैल शुक्रवार के दिन ही मान्य रहेगा.
यह भी पढ़ें- सिर्फ गर्मियों में मिलता है ये फल, फिर हो जाता है गायब, विटामिन, पोटेशियम, फाइबर से भरपूर
रेस्टोरेंट संचालकों ने निकाले डिस्काउंट ऑफर
लोक सभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन अपनी तरफ से यह पूरी कोशिश कर रहा है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े और लोग सत प्रतिशत मतदान करें. तो वहीं इस दौरान जोधपुर में कुछ रेस्टोरेंट संचालकों में भी मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर एक संदेश देखने को मिला जिसमें रेस्टोरेंट संचालक मतदान कर अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाने पर डिस्काउंट जैसे ऑफर देने के लिए तैयार हैं जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से लेकर सरदारपुरा और पावटा के अलावा अन्य क्षेत्र की बात करें तो वहां पर कई रेस्टोरेंट संचालकों ने भी इस तरह के ऑफर निकले हैं.
नोट- कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 10:44 IST