Showsha Reel Awards 2025: वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

Last Updated:March 21, 2025, 09:00 IST
Showsha Reel Awards 2025 में ‘ग्यारह ग्यारह’ ने बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड जीता. वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु को ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
वरुण धवन और सामंथा ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड. (सीरीज पोस्टर)
हाइलाइट्स
‘ग्यारह ग्यारह’ ने जीता बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड.वरुण धवन और सामंथा को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.’सिटाडेल: हनी बनी’ के लिए राज और डीके को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड.
मुंबई. Showsha Reel Awards 2025: न्यूज 18 रील अवार्ड्स में कई कैटेगर में बॉलीवुड सेलेब्स को अवॉर्ड मिले. ओटीटी और बड़े पर्दे पर अच्छा परफॉर्म करने वाले कालाकारों, फिल्में, सीरीज और मेकर्स को अलग-अलग कैटेगरी में न्यू18 रील्स अवॉर्ड्स दिए. यहां हम आपको ओटीटी अवॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं.ओटीटी सेगमेंट में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स वेब सीरीज’ग्यारह ग्यारह’ के नाम रहे. इस सीरीज को गुनीत मोंगा, करण जौहर और अचिन जैन ने प्रोड्यूस किया था. इस मिस्ट्री थ्रिलर ने ऑडियंस को अपनी रोमांचक कहानी सेबांधे रखा और बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड जीता.
वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की ‘सिटाडेल:हनी बनी’ ने भी धूम मचाई.इस एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर के लिए वरुण धवन को बेस्ट एक्टर और सामंथा रुथ प्रभु को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड दिलाए. वहीं, ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के पीछे के मास्टरमाइंड्स राज और डीके ने अपनी उत्कृष्ट कहानी और दृष्टि के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता.