श्रद्धा कपूर ने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग मनाया बर्थडे, आदित्य से भी मिलीं

Last Updated:March 04, 2025, 09:45 IST
श्रद्धा कपूर ने 3 मार्च को रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ अपना बर्थडे मनाया. मुंबई लौटते वक्त दोनों को साथ स्पॉट किया गया. कुछ दिन पहले उन्हें एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वा…और पढ़ें
श्रद्धा कपूर ने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ बर्थडे मनाया.
हाइलाइट्स
श्रद्धा ने बर्थडे रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग मनाया.श्रद्धा ने एक्स आदित्य रॉय कपूर को राहुल मोदी से मिलवाया.श्रद्धा और आदित्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर ने बीते सोमवार (3 मार्च) को अपना बर्थडे मनाया. एक्ट्रेस ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. कपल ने मुंबई के शोर-शराबे से दूर शांति से एक्ट्रेस का बर्थडे मनाया. दोनों को मुंबई लौटते हुए साथ में स्पॉट किया गया जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही श्रद्धा कपूर का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वो अपने एक्स-बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर से गले मिलते और उन्हें अपने करेंट बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से भी मिलवाते दिख रही हैं.
ये वीडियो कुछ दिन पुराना है. श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को कुछ दिन पहले एक साथ बाहर जाते स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर कपल की मुलाकात आशिकी 2 एक्टर आदित्य रॉय कपूर से हुई थी. उसी दौरान आदित्य भी मुंबई से बाहर जा रहे थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें अपने बॉयफ्रेंड से इंट्रोड्यूस कराया.
श्रद्धा को पसंद है बॉयफ्रेंड के साथ ट्रेवल करना-हालांकि श्रद्धा कपूर ने अभी तक अपनी डेटिंग की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन कॉस्मोपोलेटियन के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद है. उन्होंने कहा था, ‘मुझे मेरे पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है. मुझे उनके साथ फिल्म देखना, बाहर जाना, बाहर खाना खाना और ट्रेवल करना बहुत पसंद है’.