Entertainment
Shraddha Kapoor receives romantic proposal from Crazy fan | VIDEO: श्रद्धा कपूर को फैन ने एयरपोर्ट पर सबके सामने किया प्रपोज, शर्म से लाल हो गया एक्ट्रेस का चेहरा

मुंबईPublished: Aug 04, 2023 03:40:29 pm
Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर गुलाब लिए घुटने पर बैठे लड़के को देख पहले शर्माईं फिर आगे बढ़कर फूलों को स्वीकार कर लिया।
श्रद्धा कपूर को एयरपोर्ट पर उनके एक फैन ने किया प्रपोज
Shraddha Kapoor बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनको चौंकाया भी और खुश भी किया। श्रद्धा एयरपोर्ट पहुंचीं थीं, वो जैसे ही अपनी कार से उतरकर अंदर की ओर जा रही थीं तो एक फैन ने उन्हें प्रपोज कर डाला। ये लड़का बाकायदा गुलाबों का गुलदस्ता लेकर घुटनों के बल श्रद्धा के सामने बैठ गया। एक पल के लिए तो श्रद्धा थोड़ा झिझकीं लेकिन अगले ही पल उन्होंने इस फैन के प्यार को सम्मान देते हुए उसके फूल ले लिए और शुक्रिया कहते हुए साथ में फोटो भी खिंचाया।