श्रद्धा कपूर ने अपने ‘पसंदीदा पुरुष’ को किया बर्थडे विश, ‘स्त्री’ स्टाइल में पापा के लिए कही दिल की बात
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) आज यानी 3 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें करीबी दोस्तों, परिवार और फैंस से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. वहीं, बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने पिता शक्ति कपूर को सोशल मीडिया पर ‘स्त्री’ स्टाइल में विश किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पापा शक्ति कपूर को अपना पसंदीदी पुरुष बताया है.
श्रद्धा कपूर ने पापा शक्ति कपूर के बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. कैमरे की तरफ दोनों स्माइल देते हुए देख रहे हैं. श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘आज मेरे पसंदीदा पुरुष का जन्मदिन है. हैप्पी बर्थडे बापू.’ इसके बाद उन्होंने ‘स्त्री’ स्टाइल में आगे लिखा, ‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है क्योंकि उसके पापा का हाथ हर दम उसके सिर पर है. लव यू बापू.’
फैंस ने श्रद्धा के पोस्ट पर लुटाया प्यारपिता शक्ति कपूर के लिए श्रद्धा कपूर के इस बर्थडे पोस्ट को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. एक्ट्रेस के फैंस कमेंट सेक्शन में शक्ति कपूर को बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं. श्रद्धा कपूर के बर्थडे पोस्ट को अब तक 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.