राजस्थान विधानसभा : गतिरोध टूटने के बाद क्या आज सदन में लौटेगी ‘बहार’? उम्मीदें टूटेंगी या पूरी होंगी

Last Updated:February 28, 2025, 10:26 IST
Rajasthan Assembly Today Latest News : राजस्थान विधानसभा में चल रहा गतिरोध टूटने के बाद अब इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि आज सदन में बहार लौटेगी. गतिरोध टूटने के बाद हालांकि माहौल में तल्खी कम हुई है लेकिन …और पढ़ें
सदन में बीते छह दिन से सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनाव चल रहा था.
हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा में गतिरोध टूटने के बाद शांति की उम्मीद.आज सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे दो विधायक.राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 आज पारित होगा.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में ‘दादी’ शब्द और कांग्रेस के 6 विधायकों के ‘निलंबन’ को चल रहा गतिरोध आखिरकार छठे दिन गुरुवार को टूट गया है. अब सदन के शांति से चलने की उम्मीद जगी है. हालांकि गतिरोध टूटने के बाद माहौल में भले ही हल्का फुल्का हो गया हो लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में तंज कसने का दौर अभी भी चल रहा है. लेकिन बदले हालात से आज सदन में माहौल शांत रहने की आसार जताए जा रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा में बीते छह दिनों से चल रहे हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही टुकड़ों-टुकड़ों में चली है. हंगामा, धरना, नारेबाजी और हल्के शब्दों के प्रयोग को देखकर प्रदेश की जनता खुद को ठगी सी महसूस करती रही. गतिरोध के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष यह राग अलापते रहे कि वे तो इसे समाप्त करना चाहते हैं लेकिन दूसरा पक्ष नहीं मान रहा है. आखिरकार सीएम भजनलाल के हस्तक्षेप से मामले सुलट गया. माफी मांगने और देने का दौर पूरा हो गया. लेकिन तंज कसने से दोनों ही पक्ष बाज नहीं आ रहे हैं. जानकारों को कहना है कि इतने लंबे गतिरोध के बाद सदन के शांति से चलने की उम्मीदें है.
दो विधायक आज लाएंगे ध्यानाकर्षण प्रस्तावआज भी सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. आज उपमुख्यमंत्री पीसी बैरवा से संबंधित विभागों समेत कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता और यूडीएच से संबंधित विभागों के सवाल-जवाब होंगे. आज बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ और निर्दलिय विधायक युनूस खान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे.
राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 होगा पारितउप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज सदन के पटल पर आउटपुट- आउटकम बजट 2025- 26 रखेंगी. इसके साथ ही सदन में वित्तीय कार्य होंगे. वर्ष 2024-25 की अनुपूरक अनुदान मांगों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 पारित किया जाएगा. आज बजट सत्र का दूसरा फेज शुरू होगा. अनुदान की मांगों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया जाएगा. आज जनजाति क्षेत्रीय विकास और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अनुदान की मांगों पर चर्चा की जाएगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 10:26 IST
homerajasthan
राजस्थान विधानसभा : गतिरोध टूटने के बाद क्या आज सदन में लौटेगी ‘बहार’?