Rajasthan
shrenu parikh will show friendship unique story in new serial maitri | मुझे लगता है कि मेरा किरदार यूनिक और रोमांचक
जयपुरPublished: Dec 24, 2022 04:47:59 pm
नए शो में नजर आएंगी श्रेनु पारिख, एक्ट्रेस ने किरदार और शो की कहानी का खुलासा किया

मुझे लगता है कि मेरा किरदार यूनिक और रोमांचक
एक्ट्रेस श्रेनु पारिख को टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं 2 से खूब नेम-फेम मिला था। अब वो जल्द ही टीवी सीरियल मैत्री में लीड रोल निभाने वाली हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस शो के बारे में कई बातें शेयर की। ये कहानी प्रयागराज शहर में रहने वाली दो सहेलियों के बीच सच्ची दोस्ती की कहानी है, जो बचपन से ही एक साथ रहती हैं। कहानी में एक ट्विस्ट है, जिसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती हैं।