Shreya Iyer: IPL 2025 में Punjab Kings के नए कप्तान और भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज

Last Updated:March 18, 2025, 14:53 IST
Shreyas Iyer को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अब पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने 243 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर IPL 2025 में पंजाब के कप्तान होंगे
हाइलाइट्स
श्रेयस अय्यर ने आलोचकों को दिया करारा जवाबकहा- मुझे बदनाम किया गया, अफवाह फैलाई गईआईपीएल 2025 में पंजाब के कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर
नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. कहा गया कि वह शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकते हैं. मगर इन सबके बावजूद वह अडिग रहे और अपनी ईमानदारी और सुलझे हुए दिमाग पर भरोसा करके आगे बढ़े. पिछले कुछ समय में वह चौथे नंबर पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद उन्हें ‘मौन नायक’ करार दिया.
चौथे नंबर पर दमदारी से दावापिछले आठ वनडे में उन्होंने चौथे नंबर पर 53 की औसत से रन बनाए हैं. शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी को लेकर पूछे जाने पर श्रेयस ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी, लेकिन मुझे हमेशा से अपनी ताकत, क्षमता पता थी और खुद पर भरोसा था. खेल बदलता रहता है लिहाजा खिलाड़ी को लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है. मुझे खुशी है कि मैं सकारात्मक सोच के साथ खेल सका और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखा.’
या अल्लाह… भरी धूप में खेल रहा था क्रिकेट, पाकिस्तानी खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलिया में गर्मी से मौत
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बाद KKR से भी बाहरपिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान उनकी कमर में चोट लगी और फिर उन्हें केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा चूंकि उस समय वह अपनी तत्कालीन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अभ्यास कर रहे थे जबकि उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना था. श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल जीता और फिर उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की. मगर उन्हें केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का हैरत भरा फैसला लिया.
6,6,6,6… एक ओवर में शाहीन शाह अफरीदी को मारे चार छक्के, टिम सिफर्ट ने सारा भूत उतार दिया
अब पंजाब किंग्स की करेंगे कप्तानीइस आईपीएल सत्र से पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे श्रेयस ने कहा, ‘मैने अपनी प्रक्रिया सरल रखी. ज्यादा सोचा नहीं और ईमानदारी से काम करता रहा. मुझे भरोसा था कि मेरी ईमानदारी और प्रदर्शन फिर मुझे मौका दिलाएगा. इस दौर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैंने अपने कौशल पर मेहनत की. नतीजे से खुश हूं क्योंकि इसके पीछे काफी मेहनत की गई है. कोच प्रवीण आम्रे सर से लेकर ट्रेनर सागर तक सभी ने मेहनत की. इन दोनों ने मुझे वह ताकत पैदा करने में मदद की जो अब मेरी बल्लेबाजी में दिखती है.’
स्टुपिड-स्टुपिड-स्टुपिड… ऋषभ पंत ने लिया बेइज्जती का बदला, सुनील गावस्कर से सीधा पंगा
शानदार फॉर्म में श्रेयस अय्यरश्रेयस ने यह भी कहा कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में सहज महसूस करते हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिए पांच मैचों में सर्वाधिक 243 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं चौथे नंबर पर सबसे सहज हूं. विश्व कप 2023 हो या चैंपियंस ट्रॉफी, मैने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 14:53 IST
homecricket
मुझे बदनाम किया, अफवाह फैलाई, लेकिन… PBKS की कमान संभालते ही दहाड़े अय्यर