Shreyas Iyer admitted ICU in Sydney joking with nurse: श्रेयस अय्यर ने ICU में कर रहे थे नर्स से मजाक

Last Updated:October 29, 2025, 11:32 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के उप कप्तान श्रेयस अय्यर कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
श्रेयस अय्यर तेजी से हो रहे हैं रिकवर
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी वनडे में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. अय्यर को पसली में चोट लगी थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें फौरन सिडनी के एक अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. हालात गंभीर होने के कारण उन्हें बाद में ICU में शिफ्ट कर दिया गया, क्योंकि उन्हें इंटरनल ब्लिडिंग हो रही थी. हालांकि, अब वह तेजी तेजी से ठीक हो रहे हैं और जल्दी अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर को जिस तरह की चोट लगी थी वह उनके लिए करियर एंडिंग भी साबित हो सकता था, लेकिन किस्मत से ऐसा कुछ नहीं हुआ. इंटरनल ब्लिडिंग के बाद भी उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी हैं. ये डॉक्टरों का कमाल कहें या फिर श्रेयस अय्यर का जिगरा, ICU में होने के बावजूद इस भारतीय क्रिकेटर पर कोई शिकन नहीं था.
नर्स के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे अय्यर
श्रेयस अय्यर के बारे में हर फैंस जानते हैं कि उनका अंदाज मस्तमौला है. टीम की हार हो या जीत उनका अंदाज नहीं बदलता है. वह अपनी ही धुन में रहते हैं. सिडनी के अस्पताल में भी उनके बारे में ऐसा ही कुछ पता चला है. रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर अस्पताल में चोट के कारण चिंतित नहीं थे, बल्कि वे नर्स के साथ हंस बोल रहे थे, उनसे मस्ती-मजाक कर रहे थे, जिससे कारण उनकी रिकवरी और तेज हो गई.
बीसीसीआई सचिव ने दिया हेल्थ अपडेट
श्रेयस अय्यर के हेल्थ को लेकर देवजीत सैकिया ने एक अपडेट जारी किया है. उन्होंने कहा, “श्रेयस की हालत में काफी सुधार है. उनकी रिकवरी डॉक्टर की उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से हुई है. मैं भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान खान जो सिडनी अस्पताल में अय्यर के इलाज में मदद के लिए उनके साथ रुके हैं उनके साथ लगातार संपर्क में हूं. आमतौर पर उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में छह से आठ हफ्ते लगने चाहिए, लेकिन आप उनसे एक सरप्राइज की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि वह काफी पहले ही ठीक हो सकते हैं.”
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 11:32 IST
homecricket
श्रेयस अय्यर भी कमाल करते हैं, खतरे में थी जिंदगी, फिर भी सूझ रहा था मजाक



