Sports
Shreyas Iyer and KL rahul century India gave 411 runs target to Netherlands world cup 2023 | IND vs NED: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का तूफानी शतक, भारत ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य

नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2023 06:16:08 pm
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद पर 10 चौके और 5 सिक्स की मदद से नाबाद 128 रन बनाए। वहीं लोकेश राहुल ने 64 गेंद पर चार सिक्स और 11 चौके की मदद से 102 रन की पारी खेली।
India vs Netherlands, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मुक़ाबला मेजबान भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के तूफानी शतकों की मदद से डच टीम के सामने 411 रनों का लक्ष्य रखा है। यह भारत का इस वर्ल्ड कप में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है।