Sports

Shreyas iyer eyes on comeback team india: VIDEO: वापसी को तैयार श्रेयस अय्यर… चोट से उबरकर शुरू की प्रैक्टिस

Last Updated:December 25, 2025, 23:34 IST

Shreyas iyer eyes on comeback team india: श्रेयस अय्यर की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पसली टूट गई थी और स्प्लीन फट गई थी. जिससे उन्हें ठीक होने में लंबा समय लगा. हाल में उन्होंने फिर से बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. श्रेयस 11 जनवरी से न्यूजीलैंड सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. VIDEO: वापसी को तैयार श्रेयस अय्यर... चोट से उबरकर शुरू की प्रैक्टिसश्रेयस अय्यर ने नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस.

नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. श्रेयस चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने चोट से उबरकर फिर से बैटिंग शुरू कर दी है और बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. श्रेयस ने बिना किसी परेशानी के लगभग एक घंटे तक बैटिंग की. वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. असल में, वह विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने की सोच रहे हैं और उनकी वापसी की फाइनल टाइमलाइन तय की जा रही है. श्रेयस वनडे टीम के उप कप्तान हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) ने फिर से बैटिंग शुरू कर दी है और बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, ‘श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में बहुत भयानक चोट लगी थी. इस वजह से वह बहुत सारा कॉम्पिटिटिव क्रिकेट नहीं खेल पाए. अच्छी बात यह है कि अभी उन्हें कोई दर्द नहीं है और उन्होंने मुंबई में बिना किसी परेशानी के बैटिंग की.

श्रेयस अय्यर ने नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस.

श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थीश्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी, जिसमें डाइविंग कैच लेते समय उनकी पसली टूट गई थी. इस टूटी हुई पसली की वजह से उनके स्प्लीन में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक आईसीयू में रहना पड़ा था. चोट के कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. अब उनकी रिकवरी को लेकर आखिरकार एक अच्छी खबर आई है. श्रेयस अय्यर के CoE में चार से छह दिन बिताने की उम्मीद है. जहां उन्हें यह साफ हो जाएगा कि वह कब मैदान पर वापसी करेंगे. असल में, रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने जिम में पहले ही अपनी इंटेंस वर्कआउट सेशन शुरू कर दिए हैं.

🚨🚨 India’s ODI Squad announcement vs New Zealand is delayed due to Shreyas Iyer!

– BCCI is waiting for NCA’s report on Shreyas Iyer’s fitness status.

– Shreyas has shown a great recovery, he is working very hard in NCA with trainers.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj