Sports

Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर की तबीयत अब कैसी है, चोट कितनी गंभीर और ठीक होने में कितना समय लगेगा

Last Updated:October 28, 2025, 06:50 IST

Shreyas Iyer Injury Update: सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए श्रेयस अय्यर की पसली में गंभीर चोट आई थी. सोमवार को उनको आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. अब हालत स्थिर है, दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर रह सकते हैं.Shreyas Iyer

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने सिडनी में सीरीज के आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर ज्यादा नहीं बढ़ने दिया फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को नौ विकेट से आसान जीत दिलाई. मैच के जीत की खुशी उप कप्तान श्रेयस के चोटिल होकर अस्पताल पहुंचने की खबर ने फीकी कर दी. सोमवार 27 अक्टूबर को अचानक बीसीसीआई ने उनके आईसीयू में भर्ती होने की खबर दी तो फैंस की चिंता बढ़ गई. हालांकि वो शाम तक बाहर शिफ्ट कर दिए और अब तबीयत पहले से बेहतर है.

सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर के दौरान श्रेयस अय्यर ने पीछे दौड़ते हुए डाइव लगाकर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का शानदार कैच लिया. गेंद हाथ में आने के बाद छूट गई थी जिसे दोबारा लपकने की कोशिश में वो शरीर पर नियंत्रण नहीं रख पाए और जमीन पर बुरी तरह गिर पड़े. गिरने के अय्यर दर्द से कराह उठे.

Shreyas Iyer, Shreyas Iyer injury update, Shreyas Iyer rib injury, Shreyas Iyer rib injury update, Shreyas Iyer out of 3 weeks cricket, Shreyas Iyer out of 3 weeks for cricket, Shreyas Iyer bcci injury update, श्रेयस अय्यर, श्रेयस अय्यर इंजरी अपडेट, श्रेयस अय्यर चोट अपडेट

चोटिल होने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में वापस ले जाया गया और जैसे-जैसे घटना आगे बढ़ी प्रबंधन और उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ती गई. बीसीसीआई द्वारा जारी एक मीडिया सलाह के अनुसार यह बताया गया है कि अय्यर को पसली में चोट लगी है. हालांकि वह अब स्थिर हैं, लेकिन यह चोट घातक हो सकती थी, जैसा कि विकास के करीबी एक स्रोत ने खुलासा किया है.

पसली की चोट कितनी गंभीर है? श्रेयस अय्यर सीधा जमीन पर शरीर के बल गिरे थे. उनकी पसली में चोट आई जिसकी वजह से रक्त जमाव हो गया. ऐसी चोटों का आमतौर पर बहुत सावधानी और बहुत करीब से निगरानी के साथ इलाज किया जाता है. चोटों का अक्सर बिना सर्जरी के इलाज करने की कोशिश रहती है लेकिन इसके लिए सख्त आराम और सीरियल इमेजिंग की आवश्यकता होती है. उच्च-ग्रेड की चोटों के लिए कभी-कभी आईसीयू देखभाल की आवश्यकता होती है और दुर्लभ मामलों में सर्जिकल हस्तक्षेप की भी आवश्यकता हो सकती है.

Green Park Stadium Kanpur

अय्यर के मामले में मीडिया रिपोर्ट्स में आईसीयू में उनको रखने की जानकारी सामने आई थी. कुछ घंटे निगरानी में रखने के बाद उनको आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि पूरी जानकारी अभी बाहर नहीं आई है, लेकिन अब तक की रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है.

मौजूदा स्थिति और अगला कदम क्या होगा? ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर सिडनी के अस्पताल में हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. बीसीसीआई के डॉक्टर मौके पर हैं और विशेषज्ञों के साथ समन्वय चल रहा है. कई रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि उनके माता-पिता सिडनी में उनके साथ रहने के लिए तत्काल वीजा की मांग कर रहे हैं. चोट कितनी गंभीर थी और उन्हें ठीक होने और मैदान पर वापस आने में कितना समय लगेगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वह शायद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे.

पसली की चोट ठीक होने में कितना समय लगता है? बीसीसीआई ने कोई समयसीमा जारी नहीं की है, लेकिन लो- मोडरेट ग्रेड की चोट को पूरी तरह से ट्रेनिंग में लौटने में 6-12 सप्ताह लग सकते हैं. हाई ग्रेड की चोटों में 3-6 महीने लग सकते हैं, खासकर अगर आईसीयू अवलोकन या जटिलताएं शामिल हों. जब तक बोर्ड चोट की ग्रेड साझा नहीं करता, कोई भी सटीक तारीख केवल अनुमानित होगी. कम से कम हफ्तों, न कि दिनों का अनुमान लगाना समझदारी होगी.

First Published :

October 28, 2025, 06:50 IST

homesports

अब कैसी है श्रेयस अय्यर की तबीयत, चोट और ICU से बाहर आने तक की सारी जानकारी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj