Sports
Shreyas Iyer: हॉस्पिटल से सामने आया श्रेयस अय्यर का पहला बयान, खुद बताया अब कैसी है हालत

Last Updated:October 30, 2025, 11:40 IST
Shreyas Iyer first statement: 30 साल के श्रेयस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को धन्यवाद देते हुए बताया कि वह लगातार बेहतर हो रहे हैं.
हॉस्पिटल से श्रेयस अय्यर का पहला रिएक्शन
सिडनी: स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंजर्ड होने के बाद हॉस्पिटल से पहला बयान दिया है. अय्यर ने गुरुवार को कहा कि ठीक हो रहे हैं और हर गुजरते दिन के साथ उनकी हालत बेहतर होती जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान प्लीहा और पसलियों में चोट लगने के बाद से अय्यर सिडनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती है. इस दौरान उन्हें आईसीयू में भी रखा गया था. 30 साल के अय्यर को पिछले शनिवार को हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का मुश्किल कैच लेने की कोशिश करते हुए बाईं पसलियों के निचले हिस्से में चोट लग गई थी.
 


