श्रेयस अय्यर की गलती से मैक्सवेल हुए आउट, पंजाब किंग्स को भारी नुकसान.

Last Updated:March 25, 2025, 21:12 IST
Shreyas Iyer Glenn Maxwell Incident: पंजाब किंग्स के लगातार विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने के लिए आए और सस्ते में आउट हो गए. इसके पीछे श्रेयस अय्यर की बड़ी गलती थी.
श्रेयस अय्यर की एक गलती और विकेट दे बैठे ग्लेन मैक्सवेल.
हाइलाइट्स
श्रेयस अय्यर की गलती से मैक्सवेल आउट हुए.अय्यर ने मैक्सवेल को रिव्यू लेने से मना किया.रिव्यू न लेने से पंजाब किंग्स को नुकसान हुआ.
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स (Gujarat Titans vs Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उन्हें अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल बल्लेबाजी करने के लिए आए और सस्ते में आउट हो गए. इसके पीछे श्रेयस अय्यर की बड़ी गलती थी.
दरअसल, 11वें ओवर में साई किशोर बल्लेबाजी करने के लिए आए. चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर मैक्सवेल थे. मैक्सवेल ने आते ही पहली ही गेंद पर रिवर्स स्पीव खेलना चाहा. लेकिन गेंद सीधे उनके पैड पर जाकर लग गई. अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया. मैक्सवेल चाहते थे कि वह रिव्यू लें. लेकिन श्रेयस अय्यर ने उन्हें रिव्यू लेने से मना कर दिया. इसके बाद मैक्सवेल सीधे पवेलियन की ओर लौट गए.
अय्यर अगर ध्यान से विकेट को देखते तो वह रिव्यू के लिए जरूर मान जाते. लेकिन उन्होंने जाने दिया. जब बाद में मैक्सवेल का विकेट दिखाया गया तो गेंद विकेट के उपर से जा रही थी यानी गेंद कहीं पर भी विकेट में नहीं लग रही थी. अगर गेंद थोड़ी सी भी लग रही होती तो अंपायर्स कॉल के तहत उन्हें आउट दिया जाता. लेकिन रिव्यू नहीं लेना ही पंजाब किंग्स को भारी पड़ गया.
बड़े खिलाड़ी हैं मैक्सवेलमैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक मैदान पर टिक जाते हैं तो गेंदबाजों की ऐसी की तैसी कर देते हैं. लेकिन बिना आउट हुए मैदान से बाहर चले जाना उनके लिए निराशाजनक रहा. मैक्सवेल के अब तक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 130 ईनिंग्स में हिस्सा लिया है और कुल 2771 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए वह कुल 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 21:00 IST
homecricket
अय्यर ने कर दी बड़ी गलती! अपनी ही टीम के खिलाड़ी को करवाया आउट