Rajasthan
shri mad bhagwat geeta | कथा वाचक ने भागवत गीता के माध्यम से बताया संयुक्त परिवार का महत्व

जयपुरPublished: Aug 10, 2023 07:23:59 pm
भागवत कथा : नंदोत्सव का छाया उल्लास
जयपुर. ‘आधुनिकता की दौड़ में इंसान मित्रों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों से दूर होता जा रहा है। इस कारण उसे एकाकीपन, उदासी एवं मानसिक परेशानियों ने घेर लिया है। अगर मनुष्य उत्सव मनाना चाहता है तो उसके लिए सहभागिता जरूरी है। सहभागिता संयुक्त परिवार एवं मित्रों के साथ से ही संभव है।’ विद्याधर नगर स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार को व्यासपीठ से कथा वाचक आचार्य मदन मोहन ने उक्त उद्गार व्यक्त किए। भागवत के विभिन्न श्लोक और प्रसंग के माध्यम से उन्होंने जीवन में आने वाली विभिन्न परेशानियों के समाधान भी बताए।