Shri Ram and Sita lived in Kanak Bhawan in Ayodhya | वनवास के पहले राजमहल में नहीं, अयोध्या के इस खूबसूरत भवन में रहते थे श्रीराम और सीता

भोपालPublished: Jan 21, 2024 11:53:02 am
अयोध्या में यूं तो अनेक पुराने भवन और मंदिर है पर एक भवन बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेता है। यह मंदिर इतना खूबसूरत दिखता है कि नजर हटाए नहीं हटती। इतिहासकार बताते हैं कि यह भवन त्रेताकाल में ही बनाया गया था हालांकि 19वीं सदी में इसका जीर्णाेद्धार कराया गया था। यह भी कहा जाता है कि वनवास पर जाने के पहले श्रीराम और माता सीता इसी भवन में रहते थे।
अयोध्या के कनक भवन में रहते थे श्रीराम और सीता
अयोध्या में यूं तो अनेक पुराने भवन और मंदिर है पर एक भवन बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेता है। यह मंदिर इतना खूबसूरत दिखता है कि नजर हटाए नहीं हटती। इतिहासकार बताते हैं कि यह भवन त्रेताकाल में ही बनाया गया था हालांकि 19वीं सदी में इसका जीर्णाेद्धार कराया गया था। यह भी कहा जाता है कि वनवास पर जाने के पहले श्रीराम और माता सीता इसी भवन में रहते थे।