Entertainment
Shri Ram caught Laxmans ear In Ayodhya Laxman apologized | अयोध्या में रामायण के राम ने पकड़े लक्ष्मण के कान, वीडियो देखकर भावुक हो रहे लोग

मुंबईPublished: Jan 19, 2024 05:06:49 pm
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आए राम और लक्ष्मण का एक वीडियो सामने आ रहा है। वीडियो में राम लक्ष्मण के कान पकड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे राम और लक्ष्मण का प्रेम एक बार फिर देखने को मिला। राम ने जब लक्ष्मण के कान पकड़े तो लक्ष्मण झट से उनसे माफी मांगने लगे और कहा “गलती हो गई माफ कर दो…” हम बात कर रहे हैं रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी की। दोनों ही कलाकारों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे के प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रकट कर रहे हैं।