Rajasthan
दौड़ता ट्रक, उड़ते कबूतर और अनोखी चोरी! जयपुर हाईवे का वीडियो हो गया वायरल

दौड़ता ट्रक, उड़ते कबूतर और अनोखी चोरी! जयपुर हाईवे का वीडियो हो गया वायरल
जयपुर: जयपुर और सीकर के बीच हाईवे पर एक बेहद अनोखा व दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनाज से भरा एक ट्रक हाईवे पर तेज़ रफ्तार से दौड़ रहा है, लेकिन उसी समय कबूतरों का एक झुंड उस ट्रक के ऊपर मंडराता हुआ नजर आता है. हैरानी की बात यह है कि ये कबूतर उड़ते-उड़ते ट्रक में भरे दाने बड़ी चतुराई से चुरा रहे हैं. जैसे ही ट्रक आगे बढ़ता है, कबूतर भी उसी के साथ गति बढ़ाते हुए दाने उठाते दिखाई देते हैं. यह दृश्य न सिर्फ लोगों को चौंका रहा है बल्कि यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
homevideos
दौड़ता ट्रक, उड़ते कबूतर और अनोखी चोरी! जयपुर हाईवे का वीडियो हो गया वायरल




