Shri Sanwaliya Ji Temple temple treasury: श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडार गिनती: 22 करोड़ 15 हजार रुपये गिने गए

Last Updated:March 22, 2025, 07:01 IST
Shri Sanwaliya Ji Temple temple treasury: श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडार की गिनती जारी है. अब तक चार राउंड की गिनती में 22 करोड़ 15 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं. मंदिर को प्राप्त सोना-चांदी का वजन भी आखिरी द…और पढ़ेंX
सांवलिया जी
हाइलाइट्स
श्री सांवलिया जी मंदिर में अब तक 22 करोड़ 15 हजार रुपये गिने गए.मनीऑर्डर और ऑनलाइन चढ़ावे की गिनती अभी बाकी है.सोने-चांदी का वजन आखिरी दिन किया जाएगा.
मंडफिया: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडार की गिनती जारी है. चौथे राउंड में 4 करोड़ 75 लाख 20 हजार रुपये की गिनती हुई, जिससे अब तक कुल 22 करोड़ 15 हजार रुपये की राशि गिनी जा चुकी है. हालांकि, अभी भी भेंट कक्ष में प्राप्त मनीऑर्डर और ऑनलाइन चढ़ावे की गिनती बाकी है. साथ ही, सोने-चांदी का तौल भी आखिरी दिन किया जाएगा.
मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में 13 मार्च को पूर्णिमा के दिन भंडार खोला गया था. पहले दिन 7 करोड़ 55 लाख रुपये गिने गए थे. धुलेंडी और सप्ताहांत की वजह से दूसरे राउंड की गिनती सोमवार को हुई, जिसमें 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये निकले. मंगलवार को 4 करोड़ 72 लाख 75 हजार रुपये गिने गए थे. बुधवार को, राजभोग आरती के बाद चौथे राउंड की गिनती शुरू हुई, जो शाम तक चली. इस दौरान 4 करोड़ 75 लाख 20 हजार रुपये गिने गए. अब तक चार राउंड की गिनती में 22 करोड़ 15 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं.
गुरुवार को होगा पांचवें राउंड की गिनतीभंडार की गिनती अभी जारी है. गुरुवार को सुबह से पांचवें राउंड की गिनती शुरू होगी, जो शाम तक चलेगी. काउंटिंग मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाव गौतम, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक और प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर की उपस्थिति में की जा रही है.
मनीऑर्डर और ऑनलाइन चढ़ावे की गिनती बाकीश्री सांवलिया जी मंदिर में भक्त मनीऑर्डर और ऑनलाइन माध्यम से भी चढ़ावा चढ़ाते हैं. इनकी गिनती भंडार की नकद राशि की गणना के बाद की जाएगी. इसके अलावा, मंदिर को प्राप्त सोना-चांदी का वजन भी आखिरी दिन होगा.
हर अमावस्या पर खुलता है भंडारमंडफिया: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडार की गिनती जारी है. चौथे राउंड में 4 करोड़ 75 लाख 20 हजार रुपये की गिनती हुई, जिससे अब तक कुल 22 करोड़ 15 हजार रुपये की राशि गिनी जा चुकी है. हालांकि, अभी भी भेंट कक्ष में प्राप्त मनीऑर्डर और ऑनलाइन चढ़ावे की गिनती बाकी है. साथ ही, सोने-चांदी का तौल भी आखिरी दिन किया जाएगा.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 07:01 IST
homedharm
श्री सांवलिया जी के मंदिर का खुला खजाना, चढ़ावा देखकर फट जाएंगी आंखें