Rajasthan
Shubh Nikah is a beautiful story of love beyond the religion | मज़हब की सरहदों से परे प्यार की ख़ूबसूरत दास्तां है ‘शुभ निकाह’
जयपुरPublished: Mar 16, 2023 11:27:10 pm
फिल्म ‘शुभ निकाह’ (Movie Shubh Nikah) के लेखक-निर्देशक अरशद सिद्दीकी की लिखी कहानी को अपने निर्देशन से इस क़दर बनाया है कि आपकी नज़र मुन्ना और ज़ोया की प्रेम कहानी से नहीं हटेगी। फ़िल्म में हिंदू और मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखनेवाले लड़के और लड़की की प्रेम कहानी के साथ देशभक्ति और सामाजिक, मज़हबी एकता व आपसी भाईचारे की सीख भी दिखाई देती है।
मज़हब की सरहदों से परे प्यार की ख़ूबसूरत दास्तां है ‘शुभ निकाह’
जयपुर। ‘मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना…’ ये पंक्ति गुनगुनाते तो सब हैं, मगर लोग मज़हबी चश्मे से जब मोहब्बत को देखने लगते हैं तो लोगों के सिर पर ख़ून सवार हो जाता है। ऐसे में क्रूर समाज दो प्यार करने वालों के ख़ून का प्यासा हो जाता है। यही फिल्म ‘शुभ निकाह’ (Movie Shubh Nikah) की कहानी का सार है।