शुभमन गिल: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर

Last Updated:February 17, 2025, 17:37 IST
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि टीम इंडिया किसी दौरे पर जाए और अगले ही दिन से अभ्यास शुरु कर दे. सितारों से सजी भारतीय टीम के सेशन को देखने के लिए हजारों की तादाद में फैंस स्टेडियम पहुंच रहे है. मजे की बात ये …और पढ़ें
50 वनडे पारियों में गिल विराट से हर मामले में बेहतर कैसे ?
हाइलाइट्स
शुभमन गिल के पहले 50 वनडे में विराट से बेहतर रिकॉर्ड हैं.गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मैच विनर माना जा रहा है.क्रिकेट एक्सपर्ट्स गिल की बल्लेबाजी के फैन बन गए हैं.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर टेक्नीक, टेंपरामेंट और शॉट्स में टाइमिंग एक बल्लेबाज को बेहतर बनाता है पर इसी बल्लेबाज के साथ अगर किस्मत कनेक्शन भी जुड़ जाए तो वो बल्लेबाज बेस्ट नजर आने लगता है. भारतीय टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में है और इस टीम के साथ एक ऐसा बल्लेबाज है जिसकी बल्लेेबाजी में ऐग्रेशन , परफेक्शन और सबसे अहम किस्मत का कनेशन कनेक्शन उनके साथ है .
ये बल्लेबाज है टीम इंडिया के उपकप्तान और पंजाब की शान शुभमन गिल. इंग्लैंड के खिलाफ और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब उनको उप कप्तान चुना गया तो गिल बहुत अच्छे फॉर्म में नहीं थे और सेलेक्ट्र्स के इस फैसले की बहुत आलोचना भी हुई थी. पर किस्मत में कुछ और लिखा था. इंग्लैंड के खिलाफ मैन आप दि सीरीज जीतने वाले गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़े मैच विनर मना जा रहा है.
कैसे किंग से बेहतर बने प्रिंस ?
दुबई के नेट्स पर जब विराट कोहली एक तरफ बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरी तरफ शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे तो जेहन में एक ख्याल आया कि क्या वो करियर के शुरुआती दौर में विराट से बेहतर बल्लेबाजी कर रहे है. गिल के शॉट्स की रेंज और उनके फुटवर्क में आत्मविस्वास सारी कहानी बयां कर रहे थे. जब पहले 50 वनडे पारियों में दोनों खिलाड़ियों के आकड़े देखे तो कई हैरान करने वाले रिकॉर्ड सामने आए. चलिए एक नजर डालते है पहले दोनों के आकड़ों पर –
पारी रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट 100/50
विराट कोहली 50 1919 118 44.62 82.36 05/13
शुभमन गिल 50 2587 208 60.16 101.93 07/15
आंकड़ो से तो साफ है कि शुभमन को अपने करियर की शुरुआत में जो सफलता मिली वो विराट से बहुत आगे है अब बस गिल को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी है जो विराट ने अपने पहले 50 वनडे के बाद दिखाई. 297 मैच खेल चुके विराट वनडे क्रिकेट के किंग कहलाते है तो उसके पीछे उनका लगातर इस फॉर्मेट पर उनका वर्चस्व रहा है. गिल की शुरुआत भी धमाकेदैार रही है पहली 50 पारियों में शुभमन का औसत 60 का हैं जो बहुत आसान नहीं है. विराट अपने वनडे करियर में चार चैंपियंस ट्रॉफी खेला और सिर्फ एक बार टीम को जीत मिली वहीं शुभमन गिल के करियर का वो पहला चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रहे है. और वो जिस अंदाज में खेल रहे है क्या पता वो भारत के दूसरे मिस्टर ICC बन जाए.
गिल के गेम के फैन है एक्सपर्ट्स
शुभमन गिल जैसी डॉमिनेटिंग बल्लेबाजी इन दिनों कर रहे है उसने दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अपना फैन बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर उनको एक्स फैक्टर वाला बल्लेबाज मान रहे है तो पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद को विराट रोहित से ज्यादा डर शुभमन से लग रहा है. पूर्व सेलेक्टर सबा करीम का मानना है कि दुबई की पिच शुभमन की बैटिंग स्टाइल को सूट करता है और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के साथ साथ टीम को चैंपियन भी बना सकते है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये भी कहने लगे है कि गिल चुपचाप वन डे में विराट के वर्चस्व को चुनौती दे रहे है और चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद वो अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करते नजर आएंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 17, 2025, 17:37 IST
homecricket
क्या दुबई में किंग से आगे निकल जाएगा प्रिंस, जीत की कहानी में ‘वो’ बनेगा हीरो